Eicher Motors Shares: पूरे रौब में बुलेट की स्पीड से ऊपर भागे शेयर, सेल्स के इन आंकड़ों पर छू दिया रिकॉर्ड हाई

Eicher Motors Shares: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बुलेट बेचने वाली आयशर मोटर्स के शेयर आज बिकवाली के माहौल में भी पूरे रौब के साथ ऊपर दौड़े। जनवरी महीने के सेल्स के दमदार आंकड़ों पर इसका शेयर आज इंट्रा-डे में उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा तो उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है

अपडेटेड Feb 03, 2025 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल की टोटल सेल्स जनवरी में सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 91,132 यूनिट्स पर पहुंच गई।

Eicher Motors Shares: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बुलेट बेचने वाली आयशर मोटर्स के शेयर आज बिकवाली के माहौल में भी पूरे रौब के साथ ऊपर दौड़े। जनवरी महीने के सेल्स के दमदार आंकड़ों पर इसका शेयर आज इंट्रा-डे में 3 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा तो उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.53 फीसदी के उछाल के साथ 5470.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3 फीसदी उछलकर 5550.00 रुपये (Eicher Motors Share Price) पर पहुंच गया था।

Eicher Motors के लिए कैसा रहा जनवरी महीना?

रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल की टोटल सेल्स जनवरी में सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 91,132 यूनिट्स पर पहुंच गई। इसका निर्यात भी इस दौरान 79% उछलकर 10,080 यूनिट्स पर पहुंच गया। 350सीसी तक के मोटरसाइकिल्स की बिक्री 17% बढ़कर 78,815 यूनिट्स और इससे अधिक सीसी के मोटरसाइकिल्स की बिक्री 44% उछलकर 12,317 यूनिट्स पर पहुंच गई।


अब वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के ज्वाइंट वेंचर वीई कॉमर्शियल वेईकल्स लिमिटेड (VECV) की बात करें तो इसकी टोटस सेल्स जनवरी में 8,489 यूनिट्स रही जो सालाना आधार पर 20.1% अधिक रही। कंपनी ने जनवरी में आयशर के 8,322 ट्रक और बस बेचे जो सालाना आधार पर 21.3 फीसदी अधिक रहा। घरेलू मार्केट में आयशर की बिक्री 21.1 फीसदी बढ़कर 7,872 यूनिट्स और निर्यात 26.8% बढ़कर 450 यूनिट्स पर पहुंच गया। हालांकि वोल्वो के ट्रक और बस की बिक्री 19.7% गिरकर 167 यूनिट्स पर आ गई।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

आयशर मोटर्स के शेयर पिछले साल 19 मार्च 2024 को यह 3675.00 रुपये पर थे जो इसके लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह 51 फीसदी उछलकर आज 3 फरवरी 2025 को 5550.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। इस साल यह करीब 15 फीसदी मजबूत हुआ है।

Tariff War Impact: कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ से हिल गए दुनिया भर के मार्केट, गोल्डमैन का ये है कैलकुलेशन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।