Credit Cards

Election Stocks: बाजार पर भी चढ़ा चुनावी खुमार, दिग्गजों के ये इलेक्शन स्टॉक्स कराएंगे छप्परफाड़ कमाई

इलेक्शन के मौके पर खास पेशकश में आज अपने पसंदीदा इलेक्शन स्टॉक्स बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के गौरांग शाह ओर MANASJAISWAL.COM के मानस जायसवाल

अपडेटेड May 07, 2024 पर 12:36 PM
Story continues below Advertisement
गौरांग शाह का आज का इलेक्शन स्टॉक है कोचीन शिपयार्ड। फिलहाल एनएसई पर ये स्टॉक 18.55 रुपए यानी 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 1270 रुपए के आसपास दिख रहा है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Election Stocks: इस समय देश चुनावी खुमार में डूब चुका है। इसी चुनावी रंग में CNBC-आवाज़ भी सराबोर है। CNBC-आवाज़ की हमेशा से कोशिश रही है कि देश में कोई भी रंग चढ़ा है आपको हर कीमत पर उसका फायदा होना चाहिए। इसी सोच के साथ आवाज़ आपके लिए लेकर आया है। इलेक्शन स्टॉक्स (Election Stocks। इस सेगमेंट में ये कोशिश होगी की आपको ऐसे शेयर बताए की जिनमें आप चुनाव से पहले सौदा बनाएं और नई सरकार में आपके लिए बड़ी कमाई के मौके बनें।

    इलेक्शन के मौके पर खास पेशकश में आज अपने पसंदीदा इलेक्शन स्टॉक्स बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ हैं  जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के गौरांग शाह और MANASJAISWAL.COM के तकनीकी विश्लेषक मानस जायसवाल

    गौरांग शाह का इलेक्शन स्टॉक


    गौरांग शाह का आज का इलेक्शन स्टॉक है कोचीन शिपयार्ड। इस स्टॉक में गौरांग की 1400 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस शेयर की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल एनएसई पर ये स्टॉक 18.55 रुपए यानी 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 1270 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,336 रुपए और दिन का लो 1,264.80 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,378.00 रुपए और 52 वीक लो 234.48 रुपए है। स्टॉक ने 1 हफ्ते में 2.52 फीसदी की निगेटिव रिटर्न दिया है। 1 महीने में ये स्टॉक करीब 17.44 फीसदी भागा है। वहीं, 3 महीने में इसने करीब 45 फीसदी और 1 साल में इसने 362 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, तीन साल में इस स्टॉक ने 586.56 फीसदी रिटर्न दिया है।

    जोरदार कमाई कराएंगे अनुज सिंघल के BIG STOCKS, SPOTLIGHT शेयर कराएंगे बंपर मुनाफा!

    मानस जायसवाल का इलेक्शन स्टॉक

    मानस जायसवाल का आज का इलेक्शन स्टॉक है अशोक लीलैंड। अशोक लीलैंड में मानस की 230 रुपए के टारगेट के लिए 184 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की राय है। स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल ये स्टॉक एनएसी पर 6.45 अंक यानी 3.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 195 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 201.70 रुपए और दिन का लो 193.70 रुपए हैं। स्टॉक ने 1 हफ्ते में 1 फीसदी और 1 महीने में करीब 11 फीसदी रिटर्न दिया है। 3 महीने में स्टॉक 9.53 फीसदी भागा है। 1 साल में स्टॉक ने करीब 35 फीसदी और तीन साल में 70 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।