Maruti Suzuki India Stock Price: मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर में आगे 17 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने कंपनी के शेयरों के लिए रेटिंग को 'एड' से अपग्रेड करके 'बाय' कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस को 5.5 प्रतिशत बढ़ाकर 13,500 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह 28 मार्च को BSE पर शेयर के बंद भाव से 17 प्रतिशत ज्यादा है। नई गाड़ियों की लॉन्च ने पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री को बढ़ावा दिया है। मारुति सुजुकी के लॉन्च साइकिल में FY26E में सुधार होने की उम्मीद है।
