Credit Cards

Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी पर लौटेगी रौनक? इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch Today: अमेरिकी टैरिफ पर बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) एक बार फिर फिसल रहे हैं। रिकॉर्ड हाई से अब ये फिर 15 फीसदी से अधिक नीचे आ चुके हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल रह सकती है?

अपडेटेड Apr 08, 2025 पर 8:15 AM
Story continues below Advertisement
बिकवाली के माहौल में सोमवार को दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2226.79 प्वाइंट्स यानी 2.95% फिसलकर 73137.90 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 3.24% यानी 742.85 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22161.60 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में अच्छी रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो जो हाहाकार मचा था कि मार्केट खुलते ही 19 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेशकों के स्वाहा हो गए थे और रिकवरी के बावजूद दिन के आखिरी तक भी 13 लाख करोड़ रुपये निगेटिव में ही रहे। निफ्टी पर किसी भी सेक्टर का इंडेक्स ग्रीन नहीं थी और सेंसेक्स पर सिर्फ एक शेयर ग्रीन था, वह भी मामूली तेजी। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दो लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

बिकवाली के माहौल में सोमवार को दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2226.79 प्वाइंट्स यानी 2.95% फिसलकर 73137.90 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 3.24% यानी 742.85 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22161.60 पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में निफ्टी 21,743.65 और सेंसेक्स 71,425.01 पर आ गया था।

आज आने वाले नतीजे


ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) आज मार्च तिमाही के कारोबारी आंकड़े जारी करेगी।

प्रोविजनल आंकड़े

Titan Company

मार्च 2025 तिमाही में टाइटन का स्टैंडएलोन बिजनेस सालाना आधार पर 25 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा। घरेलू मार्केट में ज्वैलरी का कारोबार गोल्ड की कीमतों में उछाल के चलते 24 फीसदी, घड़ियों और वेयरेबल्स सेगमेट 20 फीसदी, आईकेयर डिविजेन 18 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा। फ्रेगरेंसेज बिजनेस 26%, फैशन एक्सेसरीज 12% की रफ्तार से बढ़ा जबकि तनेरिया की बिक्री 4 फीसदी की रफ्तार से गिरी। कैरेटलेन 22 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा और कंसालिडेटेड रिटेल नेटवर्क 72 बढ़कर 3,312 स्टोर्स पर पहुंच गया।

Mahindra and Mahindra (March YoY)

महिंद्रा एंड महिंद्रा का मार्च तिमाही में सालाना आधार पर टोटल प्रोडक्शन 23.5% बढ़कर 88,701 यूनिट्स पर पहुंच गया। इस दौरान सेल्स 19.3% बढ़कर 79,751 यूनिट्स, एक्सपोर्ट्स 163.4% बढ़कर 4,143 यूनिट्स पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें

Bharat Electronics

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारतीय वायु सेना के एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टरों के लिए इलेक्ट्रॉनिक युद्ध (ईडब्ल्यू) सूट की सप्लाई के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ 2,210 करोड़ रुपये मूल्य का कॉन्ट्रैक्ट किया है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में बीईएल को अब तक कुल 2,803 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं।

Mahindra and Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मुंबई में महिंद्रा एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज नाम से एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्थापित की है।

KPI Green Energy

केपीआई ग्रीन एनर्जी ने कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर (सीपीपी) सेगमेंट के तहत 66.20 मेगावाट हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए साई बंधन इंफिनियम से मिले ऑर्डर को प्रोजेक्ट की तकनीकी जरूरतों में बदलाव के चलते रद्द कर दिया है।

IL&FS Engineering and Construction Company

आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी मार्च 2025 तक बैंकों/वित्तीय संस्थानों को 2,628.15 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में चूक गई है। अल्पकालिक और दीर्घकालिक कर्ज सहित इसका कुल वित्तीय कर्ज 3,097.71 करोड़ रुपये है।

Lemon Tree Hotels

लेमन ट्री होटल ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक नई होटल प्रॉपर्टी (कीज प्राइमा बाय लेमन ट्री होटल्स) के लिए लाइसेंस समझौते पर साइन किए हैं। इस प्रॉपर्टी का मैनेजमेंट सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स के पास रहेगा और इसके इसके वित्त वर्ष 2026 में खुलने की उम्मीद है।

Titagarh Rail Systems

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के बोर्ड ने 1 अक्टूबर 2025 से पांच साल के लिए कंपनी के वाइस चेयरमैन, एमडी और सीईओ के रूप में उमेश चौधरी की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा बोर्ड ने 7 अप्रैल से कंपनी के चीफ ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर के रूप में विजय सुब्रमण्यन की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है।

Brigade Enterprises

ब्रिगेड इंटरप्राइजेज ने 10 एकड़ और 37 गुंटा में फैले एक रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया है। इसमें 3.7 लाख स्क्वेयर फीट एरिया डेवलप हो सकता है। प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 225 करोड़ रुपये है।

बल्क डील्स

Cyient

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने 1,099 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 68.56 करोड़ रुपये में सिएंट के 6.23 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदे। वहीं एफएस आईएनवीटीएस आईसीवीएस के फर्स्ट स्टेट इंडियन सबकॉन्टिनेंट फंड ए सब फंड के डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (डीपी) के रूप में एनडब्ल्यूबीपी ने 74.74 करोड़ रुपये में 1,099.72 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 6.79 लाख शेयर बेचे हैं।

Genesys International Corporation

फ्लोरिडा रिटायरमेंट सिस्टम ने जेनेसिस इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन के 2.25 लाख शेयर 547.13 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे।

लिस्टिंग

आज इंफोनेटिव सॉल्यूशंस और स्पिनारू कॉमर्शियल के शेयरों की बीएसई एसएमई पर आज एंट्री होगी।

F&O ban

आज बिड़लासॉफ्ट, हिंदुस्तान कॉपर और मणप्पुरम फाइनेंस में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

घरेलू स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुडे़ं

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।