Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1.5% की बढ़त पर बंद हुआ
कल की गिरावट के बाद बाजार चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1.5% की बढ़त पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, PSU बैंक इंडेक्स में करीब 2.5% की तेजी देखने को मिली। तेल-गैस, FMCG, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, मेटल, एनर्जी, निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।
Jio Financial, Shriram Finance, Titan Company, Cipla, Bharat Electronics निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Power Grid में टॉप लूजर रहा।
सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहे। कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक, रियल्टी, टेलीकॉम, मीडिया इंडेक्स 2-4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1089.18 अंक यानी 1.49 फीसदी की बढ़त के साथ 74,227.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 374.25 अंक यानी 1.69 फीसदी की बढ़त के साथ 22,535.85 के स्तर पर बंद हुआ।