Get App

पेंट सेक्टर में नये प्लेयर की एंट्री से कम हो सकती है एशियन पेंट्स के ग्रोथ की रफ्तार- नुवामा

पेंट सेक्टर पर नुवामा ने रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि दूसरी छमाही में एशियन पेंट्स की ग्रोथ की रफ्तार कम रह सकती है। यहां तक कि एशियन पेंट्स की ग्रोथ की रफ्तार बर्जर और इंडिगो पेंट्स से कम रह सकती है। बड़े शहरों में एशियन पेंट्स की ज्यादा मौजूदगी है। लेकिन महंगाई के चलते शहरों में कंजम्प्शन में सुस्ती देखने को मिल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 2:51 PM
पेंट सेक्टर में नये प्लेयर की एंट्री से कम हो सकती है एशियन पेंट्स के ग्रोथ की रफ्तार- नुवामा
नुवामा को पेंट कंपनियों से ज्यादा उन्हें पिडिलाइट का शेयर पसंद हैं। उनका मानना है कि एढेसिव सेगमेंट के कारोबार में बढ़त देखने को मिल सकती है

NUVAMA REPORT ON PAINTS: पेंट सेक्टर में भारत भर में एशियन पेंट्स कंपनी की बादशाहत देखने को मिलती है। एशियन पेंट्स की मौजूदगी पूरे देश में है हालांकि इसका ज्यादा कारोबार शहरी क्षेत्रों से देखने को मिलता है। वहीं बर्जर और इंडिंगो ऐसी पेंट कंपनियां हैं जिन्होंने अपना आधार ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में बढ़ाया है। वहीं पेंट सेक्टर पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एक रिपोर्ट जारी की है। नुवाआ की रिपोर्ट कहती है कि पेंट सेक्टर में नए प्लेटर की एंट्री से एशियन पेंट्स पर असर पड़ा है। उसके मुताबिक बर्जर और इंडिगो पेंट्स के मुकाबले एशियन पेंट्स की ग्रोथ की रफ्तार कम रह सकती है।

पेंट सेक्टर पर नुवामा

हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ की श्रेया ठाकुर ने नुवामा की रिपोर्ट पर बात करते हुए कहा कि ये रिपोर्ट कहती है कि दूसरी छमाही में एशियन पेंट्स की ग्रोथ की रफ्तार कम रह सकती है। यहां तक कि एशियन पेंट्स की ग्रोथ की रफ्तार बर्जर और इंडिगो पेंट्स से कम रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें