NUVAMA REPORT ON PAINTS: पेंट सेक्टर में भारत भर में एशियन पेंट्स कंपनी की बादशाहत देखने को मिलती है। एशियन पेंट्स की मौजूदगी पूरे देश में है हालांकि इसका ज्यादा कारोबार शहरी क्षेत्रों से देखने को मिलता है। वहीं बर्जर और इंडिंगो ऐसी पेंट कंपनियां हैं जिन्होंने अपना आधार ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में बढ़ाया है। वहीं पेंट सेक्टर पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एक रिपोर्ट जारी की है। नुवाआ की रिपोर्ट कहती है कि पेंट सेक्टर में नए प्लेटर की एंट्री से एशियन पेंट्स पर असर पड़ा है। उसके मुताबिक बर्जर और इंडिगो पेंट्स के मुकाबले एशियन पेंट्स की ग्रोथ की रफ्तार कम रह सकती है।
