Get App

Eternal share Price: गोल्डमैन सैक्स ने बढ़ाया टारगेट, नई ऊंचाई पर पहुंचा जोमैटो की पेरेंट कंपनी का स्टॉक

Zomato की पेरेंट कंपनी Eternal Ltd का शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। ग्लोबल ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने Eternal का टारगेट प्राइस बढ़ाया है। जानिए किस वजह से Eternal पर बुलिश है गोल्डमैन सैक्स और क्या है नया टारगेट प्राइस।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 6:22 PM
Eternal share Price: गोल्डमैन सैक्स ने बढ़ाया टारगेट, नई ऊंचाई पर पहुंचा जोमैटो की पेरेंट कंपनी का स्टॉक
Eternal Ltd का शेयर गुरुवार को 2.92% चढ़कर ₹337.85 पर बंद हुआ।

Eternal share Price: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर Zomato की पेरेंट कंपनी इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) के शेयर बुधवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यह स्टॉक लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। इस तेजी की वजह ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का Eternal के शेयरों पर टारगेट प्राइस बढ़ाना रहा।

गोल्डमैन सैक्स ने दी 'Buy' रेटिंग

गोल्डमैन सैक्स ने Eternal पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट प्राइस ₹340 से बढ़ाकर ₹360 कर दिया। यह बुधवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 10% ऊपर है। वहीं, इसके बुल-केस सिनेरियो में 44% तक अपसाइड की संभावना जताई गई है।

Blinkit की मजबूत ग्रोथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें