Eternal shares: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी इटरनल लिमिटेड के शेयरों में आज 7 जुलाई को गिरावट देखी गई। यह गिरावट उस समय आई जब कंपनी ने फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस के लिए नए CEO की नियुक्ति का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि आदित्य मंगला को 6 जुलाई 2025 से दो साल की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। वे राकेश रंजन की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल अप्रैल में समाप्त होने की सूचना पहले ही मिल चुकी थी। इटरनल ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि राकेश रंजन का दो साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है और 6 जुलाई से वे सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल (SMP) नहीं रहेंगे।
कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कंपनी के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने लिखा, “यह केवल एक पोजिशन का बदलाव नहीं है, बल्कि यह इस बात का संकेत है कि हमें अपने अगले अध्याय में आगे बढ़ने के लिए किस तरह के नेतृत्व की जरूरत है। नेतृत्व का मतलब सिर्फ यह जानना नहीं है कि क्या करना है। बल्कि इसका मतलब है समझना और देखना। उन चीजों को भी जो अभी नहीं दिख रही हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हमें ऐसे नेताओं की जरूरत है जो केवल लीडर्स देने के लिए नहीं, बल्कि समझने के लिए सुनते हैं।” बता दें कि आदित्य मंगला अभी तक इटरनल के फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस के प्रोडक्ट हेड के रूप में काम कर रहे थे और वे 2021 से कंपनी से जुड़े हुए हैं।
अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनली ने इटरनल के शेयर पर अपनी 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार रखी है और इसका प्राइस टारगेट 320 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज के अनुसार, सीनियर मैजममेंट में बदलाव निवेशकों के सेंटीमेंट को प्रभावित कर सकता है, लेकिन इटरनल ने पिछले चार सालों में कई बदलावों के बावजूद बाजार में अपनी हिस्सेदारी मजबूत बनाए रखी है।
शेयर बाजार में हल्का दबाव
सुबह 11 बजे के करीब, इटरनल के शेयर 1.21% की गिरावट के साथ 258.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 22 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।