Silky Overseas IPO Listing: लिस्टिंग के बाद शेयर बेचने की होड़, लगा 5% लोअर सर्किट, निवेशकों का सारा मुनाफा साफ

Silky Overseas IPO Listing: सिल्की ओवरसीज के शेयर सोमवार 7 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 6% की मामूली बढ़त के साथ लिस्ट हुए। कंपनी के शेयरों ने एक्सचेंज पर 161 रुपये के भाव के साथ एंट्री की, जो इसके 171 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 6.2 फीसदी अधिक है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इस होम टेक्सटाइल कंपनी के शेयरों में तगड़ी बिकवाली देखने को मिली। इसके चलते शेयर का भाव पर 5% तक लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा में आ गया

अपडेटेड Jul 07, 2025 पर 10:44 AM
Story continues below Advertisement
Silky Overseas IPO listing: सिल्की ओवरसीज की लिस्टिंग ग्रे मार्केट उम्मीदों से कम रही

Silky Overseas IPO Listing: सिल्की ओवरसीज के शेयर सोमवार 7 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 6% की मामूली बढ़त के साथ लिस्ट हुए। कंपनी के शेयरों ने एक्सचेंज पर 161 रुपये के भाव के साथ एंट्री की, जो इसके 171 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 6.2 फीसदी अधिक है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इस होम टेक्सटाइल कंपनी के शेयरों में तगड़ी बिकवाली देखने को मिली। इसके चलते शेयर का भाव पर 5% तक लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा में आ गया। फिलहाल कंपनी के शेयर 162.45 रुपये पर अपनी लोअर सर्किट पर लॉक थे, जो इसकी आईपीओ प्राइस से महज 1 फीसदी की बढ़त है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम से पीछे रही लिस्टिंग

सिल्की ओवरसीज की लिस्टिंग ग्रे मार्केट उम्मीदों से कम रही। लिस्टिंग से पहले, इसके अनलिस्टेड शेयर 182 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे, जो कि इश्यू प्राइस से 21 रुपये या 13% प्रीमियम दिखा रहे थे। ऐसे में निवेशकों को उम्मीद थी कि लिस्टिंग और भी बेहतर होगी।

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स


सिल्की ओवरसीज के IPO को निवेशकों का जोरदार समर्थन मिला था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 153 से 161 रुपये था। इसका लॉट साइज 800 शेयरों का था। कंपनी ने कुल 10.1 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में इसे 18.98 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं थी। कुल मिलाकर इश्यू 169.93 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था।

इश्यू डिटेल्स और फंड का उपयोग

सिल्की ओवरसीज ने आईपीओ के जरिए नए शेयरों की बिक्री से करीब 30.68 करोड़ रुपये जुटाए। यह पूरा फ्रेश इश्यू था, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं था।

कंपनी ने इस फंड का इस्तेमाल नई स्टोरेज फैसिलिटी को बनाने, कुछ कर्ज के भुगतान, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों केो लिए किया जाएगा। Skyline Financial Services इस इश्यू का रजिस्ट्रार था, जबकि Gretex Corporate Services बुक रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका में रही।

कंपनी के बारे में

सिल्की ओवरसीज, मई 2016 में स्थापित हुई एक टेक्सटाइल कंपनी है, जिसका मुख्यालय हरियाणा के गोहाना में है। यह मिंक ब्लैंकेट्स, बेडशीट्स और कम्फर्टर्स जैसे उत्पाद बनाती है, जो 'Rian Decor' ब्रांड के तहत बेचे जाते हैं। कंपनी की स्पेशियालिटी इसका एंड-टू-एंड इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम है, जिसमें निटिंग, डाईंग, प्रोसेसिंग, प्रिंटिंग और पैकेजिंग शामिल हैं। घरेलू बाजार के अलावा कंपनी वेस्ट एशिया जैसे क्षेत्रों में भी एक्सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- Jubilant Food Share Price: स्टॉक 2% ज्यादा टूटा, बिजनेस अपडेट पर बाजार निराश, सीएलएसए की अंडरपरफॉर्म रेटिंग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।