Eternal shares: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी इटरनल लिमिटेड के शेयरों में आज 7 जुलाई को गिरावट देखी गई। यह गिरावट उस समय आई जब कंपनी ने फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस के लिए नए CEO की नियुक्ति का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि आदित्य मंगला को 6 जुलाई 2025 से दो साल की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। वे राकेश रंजन की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल अप्रैल में समाप्त होने की सूचना पहले ही मिल चुकी थी। इटरनल ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि राकेश रंजन का दो साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है और 6 जुलाई से वे सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल (SMP) नहीं रहेंगे।
