7 सितंबर को इंट्रा डे में लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के शेयर लगभग एक फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। CNBC-TV18 ने 7 सितंबर को बताया है कि भारतीय इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी L&T को सऊदी अरामको (Saudi Aramco) के जाफुराह अन-कन्वेंशनल ऑनशेर गैस डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Jafurah unconventional onshore gas development project) के लिए 2.9 बिलियन डॉलर (लगभग 24,000 करोड़ रुपये) का ऑर्डर मिलने की संभावना है। इस रिपोर्ट के बाद लार्सन एंड टुब्रो में जोरदार तेजी आई है। सऊदी अरामको ईस्टर्न प्रॉविन्स में 110 अरब डॉलर की जाफुराह गैस परियोजना पर काम कर रहा है। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि L&T 2.9 बिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट के लिए अरामको पसंदीदा कॉन्ट्रक्टर है।
बता दें कि कंपनी 1000 से 2500 करोड़ रुपये तक के प्रोजेक्ट को महत्वपूर्ण ऑर्डर के रूप में क्लासीफाई करती है, जबकि 2500 से 5000 करोड़ रुपये तक के प्रोजेक्ट को बड़ें ऑर्डर के रूप में क्लासीफाई करती है। इस मीडिया रिपोर्ट को मुताबित एलएंडटी परियोजना के लिए एक गैस प्रोसेसिंग प्लांट लगाएगी और इस प्रोजेक्ट के लिए मेन प्रोसेसिंग यूनिटें डेवलप करेगी।। हालांकि, कंपनी ने अभी तक CNBC-TV18 के सवालों का जवाब नहीं दिया है।
वित्त वर्ष 2023 के अंत तक कंपनी के पास थे 399526 करोड़ रुपए के ऑर्डर
इसके अलावा, एलएंडटी ने हाल ही में सऊदी अरामको के सफ़ानियाह गैस फील्ड (Saudi Aramco Safaniyah Gas Field) के लिए भी 10 बिलियन डॉलर के ऑर्डर के एक और पैकेज के लिए भी बोलियां पेश की हैं। इसके अलावा अगस्त में कंपनी को पेरडमैन केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के 2.3 एमएमटीपीए यूरिया प्लांट के लिए ऑस्ट्रेलिया स्थित साइपेम एंड क्लॉ जेवी से एक बड़ा ऑर्डर मिला था। लार्सन एंड टुब्रो के पावर, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन वर्टिकल को भी पिछले महीने मिडिल ईस्ट नए ऑर्डर मिले थे। वित्त वर्ष 2023 के अंत में कंपनी के पास 399526 करोड़ रुपए के ऑर्डर थे। इस अवधि में कंपनी के ऑर्डर बुक में सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।