Market View: भारत और पाकिस्तान की वॉर के बीच बाजार नर्वस हुआ है। निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। बैंक निफ्टी में 600 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट दिखा रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी दबाव देखने को मिल रही है। रियल्टी, मेटल, NBFCs और FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। चारों इंडेक्स 1-2 फीसदी फिसले। वहीं L&T के शानदार नतीजों के बाद कैपिटल गुड्स सेक्टर मैं रौनक देखने को मिल रहा है। इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। ऐसे में बाजार की आगे की चाल कैसी रह सकती है? आइए डालते है एक नजर क्या है बाजार एक्सपर्ट की राय।
