बाजार आज शुरुआती नुकसान की भरपाई करते हुए तीन दिन की गिरावट से उबरते दिखा। 18 अक्टूबर को निफ्टी 24,850 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। मेटल, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में हुई खरीदारी के कारण बाजार में बढ़त देखने को मिली। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच, निफ्टी आज 24,700 से नीचे खुला और 24,567.65 के दिन के निचले स्तर को छू गया। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही इसने सभी नुकसानों की भरपाई कर ली और 300 से ज्यादा अंकों की रिकवरी के साथ 24,886.20 के दिन के उच्चतम स्तर को छूता दिखा। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 104.20 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 24,854 पर बंद हुआ।
