Top Bullish Stock: फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी। निफ्टी 50 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 25950 के करीब पहुंचा। रिलायंस, ITC, HDFC BANK और L&T ने जोश भरा। 200 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ बैंक निफ्टी आज OUTPERFORM कर रहा है । मिडकैप और स्मॉलकैप में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली।आज PSU बैंक और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। दोनों इंडेक्स एक से सवा परसेंट मजबूत हुआ। आयशर निफ्टी का तो वहीं यूनियन बैंक वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। वहीं रियल्टी और FMCG में अच्छी खरीदारी रही लेकिन फार्मा शेयरों पर दबाव दिखा। मजबूत नतीजों से LODHA करीब 3 परसेंट चढ़ा। शेयर वायदा के टॉप गेनर्स में भी शुमार हुआ। वहीं शानदार तिमाही से नवीन फ्लोरीन 12 परसेंट दौड़ा।
HUDCO- प्रकाश गाबा HUDCO के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 238 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 245-250 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
LTIMINDTREE- आशीष बहेती LTIMINDTREE के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5600 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5800-5900 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
NESTLE INDIA (FUT) - राजेश सातपुते NESTLE INDIA के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1265 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1310 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
ADITYA BIRLA CAPITAL- मानस जयसवाल ADITYA BIRLA CAPITAL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 319 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 340 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
JINDAL STEEL- प्रशांत सावंत JINDAL STEEL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1100 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1055 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।