ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
Aster DM पर 5Paisa Capital के सचिन गुप्ता ने 587 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 625 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। IDBI Bank पर JM Financial के तेजस शाह ने 94 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 104 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
Max Financial पर SSJ Finance & Securities के विरल छेड़ा ने 1563 रुपये के लेवल पर 1730 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते 5Paisa Capital के सचिन गुप्ता, JM Financial के तेजस शाह और SSJ Finance & Securities के विरल छेड़ा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
5Paisa Capital के सचिन गुप्ता का कमाईवाला स्टॉकः BUY Aster DM
सचिन गुप्ता ने इसमें 587 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 625 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 567 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
JM Financial के तेजस शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY IDBI Bank
तेजस शाह ने इस स्टॉक में 94 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 88 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 104 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
SSJ Finance & Securities के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Max Financial
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 1563 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1490 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1730 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
5Paisa Capital के सचिन गुप्ता का कमाईवाला स्टॉकः BUY KEC International
सचिन गुप्ता ने इसमें 906 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 955 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 869 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
JM Financial के तेजस शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tata Steel
तेजस शाह ने इस स्टॉक में 153 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 147 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 165 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
SSJ Finance & Securities के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY HCL Tech
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 1718 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1650 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1880 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
5Paisa Capital के सचिन गुप्ता का कमाईवाला स्टॉकः BUY Subros
सचिन गुप्ता ने इसमें 894 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 940 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 843 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
JM Financial के तेजस शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY TCS
तेजस शाह ने इस स्टॉक में 3502 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3390 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3800 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
SSJ Finance & Securities के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Teamlease
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 2066 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1960 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2300 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।