Get App

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, अगले 4 दिनों में जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

EIH पर YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी ने 383 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 440 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Exide पर SSJ Finance के विरल छेड़ा ने 506 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 565 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2024 पर 12:45 PM
ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, अगले 4 दिनों में जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
Vijaya Diagnostic पर Angel One के समित चव्हाण ने 864 रुपये के लेवल पर 925 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं जो कि पिछले तीन हफ्तों के विजेता भी हैं। इस हफ्ते YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी, SSJ Finance के विरल छेड़ा और Angel One के समित चव्हाण के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमति त्रिवेदी के सुझाये स्टॉक्स ने 0.39% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर विरल छेड़ा के सुझाये स्टॉक्स ने 2.71% का निगेटिव रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर समीत चव्हाण के सुझाये स्टॉक्स ने 0.63% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला शेयरः BUY EIH

अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 383 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 440 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 375 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें