सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल, यस सिक्योरिटीज के अमित त्रिवेदी और SSJ Finance के विरल छेड़ा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर रत्नेश गोयर के सुझाये स्टॉक्स ने 4.37% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमित त्रिवेदी के सुझाये स्टॉक्स ने 0.37% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर विरल छेड़ा के सुझाये स्टॉक्स ने 0.61% का निगेटिव रिटर्न दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल का कमाईवाला स्टॉकः BUY GE Shipping
रत्नेश गोयल ने इसमें 962 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1100 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 900 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
यस सिक्योरिटीज के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Castrol India
अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 153 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 145 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 170 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला शेयरः BUY Hindustan Copper
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 202 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 214 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 188 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
यस सिक्योरिटीज के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Lemon Tree Hotels
अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 121 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 116 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 140 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला शेयरः BUY Paytm
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 623 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 700 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 590 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
यस सिक्योरिटीज के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Ujjivan Small Finance
अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 59 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 58 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 70 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला शेयरः BUY Indiabulls Real
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 95 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 120 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 85 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।