Credit Cards

ये 7 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, एक हफ्ते में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

GE Shipping पर अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल ने 962 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1100 रुपये के लक्ष्य के लिए 900 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा कर खरीदारी करें। Castrol India पर यस सिक्योरिटीज के अमित त्रिवेदी ने 153 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 170 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Dec 19, 2023 पर 12:01 PM
Story continues below Advertisement
Hindustan Copper पर निर्मल बंग की स्वाति होतकर ने 202 रुपये के लेवल पर 214 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल, यस सिक्योरिटीज के अमित त्रिवेदी और SSJ Finance के विरल छेड़ा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर रत्नेश गोयर के सुझाये स्टॉक्स ने 4.37% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमित त्रिवेदी के सुझाये स्टॉक्स ने 0.37% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर विरल छेड़ा के सुझाये स्टॉक्स ने 0.61% का निगेटिव रिटर्न दिया।

    Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

    अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल का कमाईवाला स्टॉकः BUY GE Shipping


    रत्नेश गोयल ने इसमें 962 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1100 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 900 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    यस सिक्योरिटीज के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Castrol India

    अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 153 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 145 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 170 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला शेयरः BUY Hindustan Copper

    विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 202 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 214 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 188 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    बाजार में मुनाफावसूली का मूड, अपोलो हॉस्पिटल्स, आरती इंडस्ट्रीज, IOC और वीनस पाइप्स में कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

    यस सिक्योरिटीज के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Lemon Tree Hotels

    अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 121 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 116 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 140 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला शेयरः BUY Paytm

    विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 623 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 700 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 590 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    यस सिक्योरिटीज के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Ujjivan Small Finance

    अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 59 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 58 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 70 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला शेयरः BUY Indiabulls Real

    विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 95 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 120 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 85 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।