ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

Gland Pharma पर Emkay Global के कपिल शाह ने 2048 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 2200 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Syngene पर SAMCO Securities के ओम मेहरा ने 699 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 725 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 1:27 PM
Story continues below Advertisement
BEL पर Raghunath Capital के पवन महेश्वरी ने 390 रुपये के लेवल पर 360 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Emkay Global के कपिल शाह, SAMCO Securities के ओम मेहरा और Raghunath Capital के पवन महेश्वरी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश और बेयरिश दोनों राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Gland Pharma


कपिल शाह ने इसमें 2048 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 2000 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Syngene

ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 699 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 685 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 725 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Raghunath Capital के पवन महेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः SELL BEL

पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 390 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 398 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 360 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Grasim

कपिल शाह ने इसमें 2741 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2840 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 2710 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में दिखा उतार-चढ़ाव, एक्सपर्ट्स ने कमाई के लिए इन 4 स्टॉक्स में लगाया दांव

SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Sudarshan Chemical

ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 1350 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1300 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1490 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Raghunath Capital के पवन महेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः SELL Can Fin Homes

पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 762 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 780 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 730 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Chennai Petro

कपिल शाह ने इसमें 701 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 760 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 698 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः SELL Muthoot Finance

ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 2657 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2690 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2610 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Raghunath Capital के पवन महेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः SELL JSPL

पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 986 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1000 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 950 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jul 28, 2025 1:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।