Get App

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

Syngene पर LKP Securities के रूपक डे ने 953 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1055 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Balarampur Chini पर मार्केट एक्सपोर्ट अमित सेठ ने 588 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 615 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 02, 2024 पर 11:59 AM
ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
Marksans Pharma पर SAMCO Securities के ओम मेहरा ने 356 रुपये के लेवल पर 400 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते LKP Securities के रूपक डे, Yes Securities के लक्ष्मीकांत शुक्ला और SAMCO Securities के ओम मेहरा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY Syngene

रूपक डे ने इस स्टॉक में 953 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1055 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 924 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें