Get App

सिर्फ 3 दिनों में एक एक्सपर्ट ने कमाया 10% से ज्यादा रिटर्न, अगले 2 दिनों में जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

TRENT पर Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया ने 3957 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 4155 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Finolex Cables पर SSJ Finance के विरल छेड़ा ने 1041 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 1150 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 04, 2024 पर 12:59 PM
सिर्फ 3 दिनों में एक एक्सपर्ट ने कमाया 10% से ज्यादा रिटर्न, अगले 2 दिनों में जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग
Avanti Feeds पर Emkay Global के कपिल शाह ने 534 रुपये के लेवल पर 575 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया, SSJ Finance के विरल छेड़ा और Emkay Global के कपिल शाह के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर जतिन गेडिया के सुझाये स्टॉक्स ने 10.63% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर विरल छेड़ा के सुझाये स्टॉक्स ने 7.93% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर कपिल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 2.73% का रिटर्न दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY TRENT

जतिन गेडिया ने इसमें 3957 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 4155 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 3895 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें