Get App

Bihar Chunav: 'पहले अर्जुन था, अब एकलव्य हूं' JDU से टिकट कटने के बाद गोपाल मंडल का छलका दर्द, निर्दलीय मैदान में उतरे

Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, "मैं किसी का विरोध नहीं करूंगा, आप बस मुझे 100 प्रतिशत मतदान दीजिए ताकि मैं अच्छे अंतर से जीत सकूं। चुनाव जीतने के बाद मैं फिर से नीतीश कुमार को ज्वॉइन करूंगा और उनसे कहूंगा, उस समय हम आपके अर्जुन थे, अभी हम एकलव्य हैं। क्या चाहते हैं? अंगूठा काट देना, क्या चाहते हैं गर्दन उतार देना? जो करना है कीजिए, लेकिन हम आपके साथ हैं

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 6:36 PM
Bihar Chunav: 'पहले अर्जुन था, अब एकलव्य हूं' JDU से टिकट कटने के बाद गोपाल मंडल का छलका दर्द, निर्दलीय मैदान में उतरे
Bihar Chunav: 'पहले अर्जुन था, अब एकलव्य हूं' JDU से टिकट कटने के बाद गोपाल मंडल का छलका दर्द, निर्दलीय मैदान में उतरे

बिहार विधानसभा चुनाव (2025) के प्रचार अभियान के बीच भागलपुर जिले की गोपालपुर विधानसभा सीट पर एक बार फिर दिलचस्प सियासी मुकाबला देखने को मिल रहा है। JDU के पूर्व विधायक गोपाल मंडल, जिन्हें इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है, अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतर गए हैं। गुरुवार (23 अक्टूबर) को प्रचार के दौरान गोपाल मंडल का दर्द खुलकर सामने आया।

चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, "मैं किसी का विरोध नहीं करूंगा, आप बस मुझे 100 प्रतिशत मतदान दीजिए ताकि मैं अच्छे अंतर से जीत सकूं। चुनाव जीतने के बाद मैं फिर से नीतीश कुमार को ज्वॉइन करूंगा और उनसे कहूंगा, उस समय हम आपके अर्जुन थे, अभी हम एकलव्य हैं। क्या चाहते हैं? अंगूठा काट देना, क्या चाहते हैं गर्दन उतार देना? जो करना है कीजिए, लेकिन हम आपके साथ हैं।"

गोपाल मंडल ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी पार्टी से लड़ाई करना नहीं है, बल्कि जनता की सेवा करना है। उन्होंने भावुक होकर कहा, "अगर इस बार चुनाव हार गया, तो फिर कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा। ऐसा विधायक आपको दोबारा नहीं मिलेगा।"

टिकट कटने से नाराज हुए थे गोपाल मंडल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें