बिहार विधानसभा चुनाव (2025) के प्रचार अभियान के बीच भागलपुर जिले की गोपालपुर विधानसभा सीट पर एक बार फिर दिलचस्प सियासी मुकाबला देखने को मिल रहा है। JDU के पूर्व विधायक गोपाल मंडल, जिन्हें इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है, अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतर गए हैं। गुरुवार (23 अक्टूबर) को प्रचार के दौरान गोपाल मंडल का दर्द खुलकर सामने आया।
