ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
Voltas पर IDBI कैपिटल के ब्रिजेश ऐल ने 1074 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1105 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Wipro पर LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे ने 506 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 560 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते IDBI कैपिटल के ब्रिजेश ऐल, LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश और बेयरिश दोनों राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
IDBI कैपिटल के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Voltas
ब्रिजेश ऐल ने इसमें 1074 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1105 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1065 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY Wipro
रूपक डे ने इस स्टॉक में 506 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 560 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 489 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Coforge
अमित सेठ ने इस स्टॉक में 6673 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 6400 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 7000 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
IDBI कैपिटल के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Kalyan Jewellers
ब्रिजेश ऐल ने इसमें 355 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 380 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 345 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY BPCL
रूपक डे ने इस स्टॉक में 586 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 45 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 601 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Godfrey Philip
अमित सेठ ने इस स्टॉक में 2536 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2490 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2750 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
IDBI कैपिटल के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Divis Lab
ब्रिजेश ऐल ने इसमें 3748 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 3900 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 3700 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY Zomato
रूपक डे ने इस स्टॉक में 157 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 180 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 152 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Godrej Properties
अमित सेठ ने इस स्टॉक में 2290 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2180 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2450 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।