बाजार में मुनाफावसूली का मूड दिख रहा है। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा गिरकर 21700 के नीचे फिसला। बैंक निफ्टी में 350 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट नजर आई। मिडकैप इंडेक्स में सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर ने कोल इंडिया पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने जायडस लाइफ पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा कविता जैन ने चार्ट के चमत्कार के लिए एसीसी पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने मास्टेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Coal India
सच्चितानंद उत्तेकर ने Coal India के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 440 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 17 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 22/32 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 11 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चंदन तापड़िया ने Zydus Life पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Zydus Life में 839 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 875 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 822 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः ACC
कविता जैन ने ACC पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि ACC में 2654 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 2750/2800 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2610 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Mastek
हेमांग जानी ने मिडकैप सेगमेंट से Mastek का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Mastek के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 2984 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 3200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )