स्टॉक मार्केट में सनातन टेक्सटाइल्स की एंट्री पर एक्सपर्ट्स को डबल डिजिट रिटर्न की उम्मीद

सनातन टेक्सटाइल्स का शेयर 27 दिसंबर को कारोबार के साथ डबल डिजिट प्रीमियम के साथ लिस्ट होने की संभावना है। कंपनी के IPO को जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला है। इक्विटी मार्केट में कमजोरी के बावजूद कंपनी के IPO की अच्छीखासी मांग रही। पॉलिस्टर और कॉटन यार्न मैन्युफैक्चरर कंपनी के इस पहले पब्लिक इश्यू को 19-23 दिसंबर के दौरान 35.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के IPO को 19-23 दिसंबर के दौरान 35.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और इसे सभी कैटेगरी के निवेशकों के जरिये जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 10:56 PM
Story continues below Advertisement
सनातन टेक्सटाइल्स अपने सेगमेंट की ऐसी चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जिसकी मौजूदगी पॉलिस्टर, कॉटन और टेक्निकल टेक्सटाइल सेक्टरों में है।

सनातन टेक्सटाइल्स (Sanathan Textiles) का शेयर 27 दिसंबर को डबल डिजिट प्रीमियम के साथ लिस्ट होने की संभावना है। कंपनी के IPO को जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला है। इक्विटी मार्केट में कमजोरी के बावजूद कंपनी के IPO की अच्छीखासी मांग रही। पॉलिस्टर और कॉटन यार्न मैन्युफैक्चरर कंपनी के इस पहले पब्लिक इश्यू को 19-23 दिसंबर के दौरान 35.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

कंपनी के IPO को 19-23 दिसंबर के दौरान 35.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और इसे सभी कैटेगरी के निवेशकों के जरिये जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला। क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने अपने आवंटित कोटे के मुकाबले 75.62 गुना खरीदारी की, जबकि इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशनल कोटे और रिटेल इनवेस्टर्स के बीच शेयरों की परफॉर्मेंस के बाद उनकी खरीद सुनिश्चित की है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल कोटे और रिटेल इनवेस्टर्स को क्रमशः 42.21 गुना और 8.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

मेहता इक्वीटीज में सीनियर वीपी रिसर्च और रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे का मानना है कि कंपनी की वैल्यूएशन वाजिब रहने की वजह से सब्सक्रिप्शन डिमांड अच्छी रही। मार्केट सेंटीमेंट और सब्सक्रिप्शन संबंधी बेहतर मांग को ध्यान में रखते उन्होंने कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस 321 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 25 पर्सेंट या इससे ज्यादा पर लिस्ट होने की संभावना है। उन्होंने कहा, ' बेहतर लिस्टिंग गेन का अनुमान सही है, क्योंकि हमारा मानना है कि सनातन यार्न और टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स की बढ़ती ग्लोबल मांग को पूरा करने में पूरी तरह से सक्षम है।'


आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स में फंडामेंटल रिसर्च-इनवेस्टमेंट सर्विसेज के हेड नरेंद्र सोलंकी और स्टॉक्सबॉक्स में रिसर्च एनालिस्ट आकृति मेहरोत्रा का भी मानना है कि मौजूदा ग्रे मार्केट प्राइस के हिसाब से कंपनी की लिस्टिंग 26 पर्सेंट प्रीमियम पर होगी। सनातन टेक्सटाइल्स अपने सेगमेंट की ऐसी चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जिसकी मौजूदगी पॉलिस्टर, कॉटन और टेक्निकल टेक्सटाइल सेक्टरों में है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 26, 2024 10:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।