सितंबर सीरीज की एक्सपायरी से पहले बाजार में रिकवरी रही। इसी के साथ बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा तेजी फार्मा, FMCG, रियल्टी, PSE शेयरों में रही। IT, एनर्जी इंडेक्स भी हल्की बढ़त पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स 173 अंक चढ़कर 66 हजार 119 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 52 अंक चढ़कर 19 हजार 716 पर बंद हुआ। ऐसे में बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने पोलीकैब, फेडरल बैंक, डीएलेफ और रैमको सीमेंट्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Polycab
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि पोलीकैब के स्टॉक में अक्टूबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 5400 के स्ट्राइक वाली कॉल 197 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 285 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 134 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
NAV Investment के आशीष बहेती ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से फेडरल बैंक के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 160 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 145 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 150 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का चार्ट का चमत्कार शेयरः DLF
Trader & Market Expert अमित सेठ ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में डीएलएफ पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 529 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 521 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 542 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Geojit Financial Services के गौरांग शाह का मिडकैप फंडा स्टॉकः Ramco Cements
Geojit Financial Services के गौरांग शाह ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज रैमको सीमेंट्स के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 923 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में बने रहने पर 1035 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)