Experts views :  शॉर्ट टर्म में कायम रह सकता है दबाव, 24550 तक फिसल सकता है निफ्टी

Stock market : आज सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट का दौर जारी रहा। निफ्टी 156 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ एक बड़ी निगेटिव कैंडल बनी है। तकनीकी रूप से देखें तो बाजार में गिरावट जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं। आगे बाजार में हर उछाल पर बिकवाली देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 5:14 PM
Story continues below Advertisement
रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी, रिसर्च अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार इस समय घरेलू और ग्लोबल, दोनों मोर्चों पर खराब परिस्थितियों से जूझ रहा है। घरेलू मोर्चे पर, कमजोर नतीजे और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से सेंटीमेंट कमजोर हो रहा है

Market today : आज भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 50 इंडेक्स 0.63 फीसदी गिरकर 24,680 पर और सेंसेक्स लगभग 570 अंकों की गिरावट के साथ 80,890 के करीब बंद हुआ। आज की गिरावट में बैंकिंग शेयरों, खासकर कोटक महिंद्रा बैंक में भारी बिकवाली का अहम योगदान रहा। यह शेयर लगभग 7 फीसदी गिर कर बंद हुआ है। जापान के निक्केई और दक्षिण कोरिया के कोस्पी जैसे अहम इंडेक्सो में गिरावट के साथ एशियाई बाजारों के कमजोर संकेतों ने भी निवेशकों को सतर्क कर दिया। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त से भारत पर महंगाई के दबाव को लेकर चिंताएं बढ़ गईं।

आईटी सेक्टर के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव रहा, जिसकी अगुवाई टीसीएस और इंफोसिस जैसी कंपनियों ने की। टीसीएस ने कर्मचारियों की संख्या में 2 फीसदी की कटौती की घोषणा की, जिससे मंदी का माहौल और गहरा गया। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जिससे ट्रेडरों में बढ़ती घबराहट का संकेत मिलता है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि बाजार में कमजोरी बढ़ती दिख रही है। निफ्टी के 24,700 से नीचे गिरने से एक बार फिर मंदड़ियों का बोलबाला हो गया है। आज के कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी को 50-ईएमए के आसपास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा और बंद होने तक यह इसके नीचे ही रहा।

आरएसआई अपने निगेटिव क्रॉसओवर के साथ मंदड़ियों का सपोर्ट करना जारी रखे हुए है। शॉर्ट टर्म में, निफ्टी दबाव में रह सकता है और 24,550 तक फिसल सकता है। ऊपर की तरफ इसके लिए 24,800 और 24,950 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर का कहना है कि पहली तिमाही के निराशाजनक नतीजों, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में देरी और लगातार हो रही विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी के कारण घरेलू बाजार का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ ग्लोबल बाजार मोटे तौर पर पॉजिटिव बने हुए हैं। ग्लोबल मार्केट को अमेरिका-यूरोपीय संघ के बीच हुए ट्रेड डील से सपोर्ट मिला है। अब फेडरल रिज़र्व बैंक और बैंक ऑफ़ जापान की मौद्रिक नीति के साथ-साथ घरेलू तिमाही नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी।


कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज, बेंचमार्क सूचकांकों पर उच्च स्तरों पर बिकवाली का दबाव जारी रहा। निफ्टी 156 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 572 अंक नीचे बंद। तकनीकी रूप से, डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बना और इंट्राडे चार्ट पर एक लोअर टॉप फॉर्मेशन मौजूदा स्तरों से और कमजोरी आने का संकेत दे रहा है। जब तक बाज़ार 24,800/81100 के नीचे कारोबार कर रहा है, तब तक सेंटीमेंट कमजोर बने रहने की संभावना है। नीचे की ओर इंडेक्स 24,550-24,500/80500-80350 तक गिर सकता है। ऊपर की ओर, 24,800/81100 के ऊपर का ब्रेक 24,900/81400 तक की पुलबैक रैली की वजह बन सकता है। इसके आगे भी तेज़ी जारी रह सकती है, जिससे बाज़ार संभवतः 25,000/81700 तक पहुंच सकता है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि आज सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट का दौर जारी रहा। निफ्टी 156 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ एक बड़ी निगेटिव कैंडल बनी है। तकनीकी रूप से देखें तो बाजार में गिरावट जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं। आगे बाजार में हर उछाल पर बिकवाली देखने को मिल सकती है। डेली चार्ट पर लोअर हाई ओर लोअर लो जैसे मंदी के चार्ट पैटर्न बरकरार हैं और मौजूदा कमजोरी नए लोअर लो का फॉर्मेशन कर सकती है। निफ्टी का रुझान कमजोर बना हुआ है और आने वाले सत्रों में कुछ और गिरावट देखी जा सकती है। इसके लिए अगला अहम सपोर्ट स्तर 24500 के आसपास दिख रहा है। वहीं, तत्काल रेजिस्टेंस 24800 पर है।

Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 29 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी, रिसर्च अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार इस समय घरेलू और ग्लोबल, दोनों मोर्चों पर खराब परिस्थितियों से जूझ रहा है। घरेलू मोर्चे पर, कमजोर नतीजे और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से सेंटीमेंट कमजोर हो रहा है। निफ्टी के लिए अब 24,450-24,550 के जोन में अहम सपोर्ट है। जबकि 24,900-25,000 के रेंज में रेजिस्टेंस दिख रहा है। ट्रेडरों को सतर्क रुख बनाए रखना चाहिए और अपनी पोजीशन को उसी के मुताबिक तय करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।