Exxaro Tiles Share Price: एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार 24 सितंबर को एग्जारो टाइल्स के शेयर करीब 20 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। आज भी इसके शेयरों में जोरदार तेजी का रुझान है और इंट्रा-डे में यह 9 फीसदी से अधिक उछल गया। इसके शेयरों में जोरदार खरीदारी का यह रुझान स्टॉक स्प्लिट से जुड़े एक ऐलान के चलते आया है। इसके अलावा BofA सिक्योरिटीज ने पहली बार इसके शेयर खरीदे हैं। इन दोनों ने शेयरों की चमक बढ़ा दी। दो दिन में इसके शेयर 31 फीसदी उछलकर आज इंट्रा-डे में 105.44 रुपये के भाव पर पहुंच गए।
मुनाफावसूली के चलते भाव नरम पड़े हैं लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 97.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले साल 20 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के हाई 146.90 रुपये और पिछले महीने 16 अगस्त 2024 को एक साल के निचले स्तर 76.02 रुपये पर था।
Stock Split को लेकर Exxaro Tiles ने क्या ऐलान किया?
एग्जारो टाइल्स ने मंगलवार को ऐलान किया था कि 14 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक में शेयरों के स्प्लिट पर ऐलान होगा। अभी तक कंपनी ने कभी न तो शेयर स्प्लिट किया है और न ही बोनस शेयर बांटा है। इसके शेयर घरेलू मार्केट में करीब 3 साल पहले 16 अगस्त 2021 को लिस्ट हुए थे। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 120 रुपये के भाव पर जारी हुए थे।
BofA सिक्योरिटीज ने कितने शेयर खरीदे?
एक्सचेंजों पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक BofA Securities Europe SA ने मंगलवार को ब्लॉक डील्स के जरिए एग्जारो टाइल्स के 6.66 लाख शेयर खरीदे। यह कंपनी की 1.48 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह खरीदारी 96.22 रुपये के भाव पर हुई है। फंड हाउस ने पहली बार इसमें हिस्सेदारी ली है। हालांकि ओवरऑल बात करें तो विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की इसमें 4 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि घरेलू इंस्टीट्यूशंस की इसमें कोई हिस्सेदारी नहीं है। 2 लाख रुपये के निवेश वाले छोटे निवेशकों की इसमें 17.56 फीसदी हिस्सेदारी है।