बाजार का मेगा ट्रेंड समझाने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े Helios Capital के फाउंडर समीर अरोड़ा। समीर जी आवाज़ साथ ऐसे समय में जुड़े हैं, जब बाजार जोरदार तेजी के मूड है। बाजार की इस रैली में किन सेक्टर्स और शेयर्स में सबसे ज्यादा एक्शन बढ़ेगा। निवेशकों को किन पॉकेट्स पर फोकस करना चाहिए। इन तमाम सवालों के जवाब देने के लिए समीर अरोड़ा मौजूद हैं, जिनके पास इंवेस्टिंग में 3 दशक से ज्यादा का तजुर्बा है। इनके पास इक्विटी फंड मैनेजमेंट का लंबा अनुभव है। समीर ने 1998-2003 के बीच अलायंस कैपिटल मैनेजमेंट के साथ काम किया। इन्होंने 2005 में Helios Capital की स्थापना की। येIIT दिल्ली और IIM कलकत्ता से MBA हैं।