Falcon Technoprojects India IPO: मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया के शेयर 26 जून को NSE SME पर IPO के अपर प्राइस बैंड 92 रुपये से 8.6 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 84 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्ट होने के तुरंत बाद ही शेयर में 5 प्रतिशत का उछाल आया और 88.20 रुपये पर अपर सर्किट लग गया।