F&O Manual:बाजार में 30 जून को भी रैली जारी रही। अगर आखिरी आधे घंटे में कोई बिकवाली नहीं आती है तो निफ्टी आज महीने की समाप्ति सकारात्मक नोट पर कर सकता है। आज बाजार में एक नया क्लोजिंग हाई देखने को मिल सकता है। बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर दिख रहा है। सेंसेक्स आज पहली बार 64600 के पार जाता दिखा है। 3 बजे के आसपास सेंसेक्स 756.38 अंक यानी 1.18अंक फीसदी बढ़कर 64666.61 पर और निफ्टी 148.80 अंक या 0.78 फीसदी बढ़कर 19120.90पर दिख रहा है। लगभग 1811 शेयरों में तेजी आई है। वहीं, 1397 शेयरों में गिरावट आई है और 114 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
वीकली ऑप्शन आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि पुट राइटर्स ने दिन के कारोबार में अपना दबदबा बना लिया है और 19000 और 19100 का स्तर निफ्टी के लिए नए सपोर्ट स्तर के रूप में उभरे हैं। हालांकि, 19100 और 19200 पर सप्लाई का कुछ दबाव उम्मीदों पर लगाम लगा रहा है।
हेज्ड के संस्थापक और सीईओ राहुल के घोष का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स में 19200 से आगे रैली की गति धीमी पड़ सकती है। भारी मात्रा में उच्चतम कॉल राइटर्स की उपस्थिति के कारण निफ्टी को 19500 पर कुछ प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा। ट्रेडर्स का कहना है कि बैंक निफ्टी में सेटअप काफी तेजी वाला था, भले ही आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों ने रैली में ज्यादा हिस्सा नहीं लिया।
दूसरे स्टॉक्स पर नजर डालें तो एसेट मैनेजमेंट शेयरो में सेबी की सकारात्मक टिप्पणी के कारण भारी भारी मात्रा में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने के मिला। इस बीच, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ तमाम फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली।
एमसीएक्स आज सबसे ज्यादाा पिटने वाले एफएंडओ शेयरों में से एक था। नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की तैनाती में देरी के कारण इस साल इसका मुनाफा काफी कम होने की संभावना है। इंडस टावर्स और पॉलीकैब इंडिया में भी शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।