अमेरिकी शेयर बाजार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का असर अब बेहद साफ दिख रहा है। एनवीडिया कॉर्प (Nvidia Corp) करीब 4.5 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन चुकी है। OpenAI से लेकर Anthropic जैसे स्टार्टअप्स ने इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दम पर अरबों डॉलर की फंडिंग जुटा ली है। लेकिन इस नई तकनीक का दूसरा पहलू यह है कि यह कई इंडस्ट्री में उसी तरह का भारी उथलपुथल पैदा कर सकती है, जैसा कभी इंटरनेट ने अपने दौर में किया था। यही कारण है कि निवेशक अब उन कंपनियों से दूरी बनाने लगे हैं जिन्हें AI के बढ़ते इस्तेमाल से मांग में गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।