Get App

AI के बढ़ते खतरे से घबराए निवेशक, इन शेयरों में तेजी से हो रही बिकवाली

AI Stocks: बैंक ऑफ अमेरिका के एनालिस्ट्स ने ऐसी 26 कंपनियों की पहचान की है जिन्हें AI से सबसे बड़ा खतरा है। इनमें वेब-डेवलपमेंट कंपनी Wix.com, डिजिटल-इमेज प्लेटफॉर्म Shutterstock और दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी एडोबी (Adobe) भी शामिल हैं। इस साल की शुरुआत से अब तक इन कंपनियों के शेयरों में औसतन लगभग 22 प्रतिशत की गिरावट आई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 9:54 PM
AI के बढ़ते खतरे से घबराए निवेशक, इन शेयरों में तेजी से हो रही बिकवाली
AI Stocks: वॉल स्ट्रीट में इस समय AI को लेकर माहौल बेहद संवेदनशील है

अमेरिकी शेयर बाजार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का असर अब बेहद साफ दिख रहा है। एनवीडिया कॉर्प (Nvidia Corp) करीब 4.5 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन चुकी है। OpenAI से लेकर Anthropic जैसे स्टार्टअप्स ने इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दम पर अरबों डॉलर की फंडिंग जुटा ली है। लेकिन इस नई तकनीक का दूसरा पहलू यह है कि यह कई इंडस्ट्री में उसी तरह का भारी उथलपुथल पैदा कर सकती है, जैसा कभी इंटरनेट ने अपने दौर में किया था। यही कारण है कि निवेशक अब उन कंपनियों से दूरी बनाने लगे हैं जिन्हें AI के बढ़ते इस्तेमाल से मांग में गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।

बैंक ऑफ अमेरिका के एनालिस्ट्स ने ऐसी 26 कंपनियों की पहचान की है जिन्हें AI से सबसे बड़ा खतरा है। इनमें वेब-डेवलपमेंट कंपनी Wix.com, डिजिटल-इमेज प्लेटफॉर्म Shutterstock और दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी एडोबी (Adobe) भी शामिल हैं। इस साल की शुरुआत से अब तक इन कंपनियों के शेयरों में औसतन लगभग 22 प्रतिशत की गिरावट आई है।

साल 2025 में ही Wix और शटरस्टॉक (Shutterstock) में 33% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है, जबकि Adobe 23% फिसल चुका है। Adobe को लेकर चिंता है कि ग्राहक अब AI प्लेटफॉर्म्स से इमेज और वीडियो जनरेट कर सकते हैं। हाल ही में कोका-कोला ने AI-आधारित विज्ञापन जारी करके यह चिंता और बढ़ा दी है।

वहीं, ऑटोमेशन के चलते मैनपावर और स्टाफिंग सर्विस देने वाली मैनपावर ग्रुप (ManpowerGroup) 30% गिर चुकी है, और रॉबर्ट हाफ इंक (Robert Half Inc) अपने पांच साल के निचले स्तर पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें