सेंसेक्स फिलहाल 421 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 123 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान में नजर आ रहा है। बाजार में निफ्टी में अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंल के शेयर हरे निशान में नजर आये। निफ्टी में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, आईटीसी और टीसीएल के शेयर लाल निशान में नजर आये। वहीं बंधन बैंक, आरती इंडस्ट्रीज, नवीन फ्लोरीन, हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। डॉ लाल पैथ लैब्स ग्रेन्यूल्स इंडिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज और जीएनएफसी में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इस बीच आज NAV Investment के आशीष बहेती ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-