Get App

Federal Bank का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, NAV Investment के 2 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 21700, 21800 और 21900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 21650, 21600 और 21500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 48000, 48200 और 48500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48000, 47800 और 47500 के स्तर पर नजर आये।

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 23, 2025 पर 9:23 PM
Federal Bank का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, NAV Investment के 2 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई
REC पर NAV Investment के आशीष बहेती ने 540 के स्ट्राइक वाली कॉल में खरीदारी की सलाह दी

सेंसेक्स फिलहाल 421 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 123 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान में नजर आ रहा है। बाजार में निफ्टी में अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंल के शेयर हरे निशान में नजर आये। निफ्टी में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, आईटीसी और टीसीएल के शेयर लाल निशान में नजर आये। वहीं बंधन बैंक, आरती इंडस्ट्रीज, नवीन फ्लोरीन, हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। डॉ लाल पैथ लैब्स ग्रेन्यूल्स इंडिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज और जीएनएफसी में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इस बीच आज NAV Investment के आशीष बहेती ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 21700, 21800 और 21900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 21650, 21600 और 21500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 48000, 48200 और 48500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48000, 47800 और 47500 के स्तर पर नजर आये।

NAV Investment के आशीष बहेती के शानदार एफएंडओ कॉल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें