Federal Bank Q2 Result: फेडरल बैंक के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 मिली-जुली रही। सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rekha Jhunjhunwala Portfolio) में शामिल इस प्राइवेट सेक्टर लेंडर का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट करीब 10% गिर गया। हालांकि इस दौरान बैंक को ब्याज से शुद्ध आय (NII) 5% से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। इस कारोबारी नतीजे का सोमवार को स्टॉक मार्केट खुलने के बाद शेयरों पर असर दिख सकता है। अभी की बात करें तो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 17 अक्टूबर को बीएसई पर यह 1.03% की गिरावट के साथ ₹212.40 (Federal Bank Share Price) पर बंद हुआ था। रेखा झुनझुनवाला की बात करें तो जून 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक उनके पास बैंक के 5,90,30,060 शेयर हैं जोकि इसकी 2.42% इक्विटी होल्डिंग के बराबर है।
