Federal Bank Shares: फेडरल बैंक के शेयरों में आज 4 अगस्त को तगड़ी गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में बैंक का शेयर 5 फीसदी से अधिक टूटकर 185.11 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट बैंक के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। बैंक के जून तिमाही नतीजों में बढ़ते एनपीए, ऊंचे क्रेडिट कॉस्ट और स्लिपेज में तेज बढ़ोतरी ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। इसके साथ ही ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर की रेटिंग को 'Buy' से घटाकर ‘न्यूट्रल’ कर दिया है और टारगेट प्राइस को भी 220 रुपये से घटाकर 195 रुपये कर दिया।