Get App

Federal Bank Shares: बाजार खुलते ही 5% से अधिक गिरा शेयर, ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग, जानें कारण

Federal Bank Shares: बैंक के तिमाही नतीजों में ग्रॉस एनपीए 1.84% से बढ़कर 1.91% और नेट एनपीए 0.44% से बढ़कर 0.48% पर पहुंच गया। स्लिपेज में 58% की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो 417 करोड़ रुपये से बढ़कर 658 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसमें सबसे बड़ा योगदान एग्रीकल्चर लोन बुक का रहा, जहां स्लिपेज 71 करोड़ रुपये से बढ़कर 270 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 9:59 AM
Federal Bank Shares: बाजार खुलते ही 5% से अधिक गिरा शेयर, ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग, जानें कारण
Federal Bank Shares: इनवेस्टेक ने फेडरल बैंक के शेयर पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है

Federal Bank Shares: फेडरल बैंक के शेयरों में आज 4 अगस्त को तगड़ी गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में बैंक का शेयर 5 फीसदी से अधिक टूटकर 185.11 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट बैंक के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। बैंक के जून तिमाही नतीजों में बढ़ते एनपीए, ऊंचे क्रेडिट कॉस्ट और स्लिपेज में तेज बढ़ोतरी ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। इसके साथ ही ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर की रेटिंग को 'Buy' से घटाकर ‘न्यूट्रल’ कर दिया है और टारगेट प्राइस को भी 220 रुपये से घटाकर 195 रुपये कर दिया।

बैंक के तिमाही नतीजों में ग्रॉस एनपीए 1.84% से बढ़कर 1.91% और नेट एनपीए 0.44% से बढ़कर 0.48% पर पहुंच गया। स्लिपेज में 58% की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो 417 करोड़ रुपये से बढ़कर 658 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसमें सबसे बड़ा योगदान एग्रीकल्चर लोन बुक का रहा, जहां स्लिपेज 71 करोड़ रुपये से बढ़कर 270 करोड़ रुपये हो गया। बिजनेस बैंकिंग में भी स्लिपेज 77 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 24% अधिक है।

बढ़ते स्लिपेज और तनाव के कारण बैंक का क्रेडिट कॉस्ट 38 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 65 बेसिस प्वाइंट्स हो गया है। हालांकि, बैंक के मैनजेमेंट का मानना है कि मई महीने में MFI बुक का तनाव ने अपने पीक को छू लिया और अब उसमें कमी आ रही है। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) भी दबाव में रहा और यह जून तिमाही में घटकर 2.94% रह गया, जो इससे पहले मार्च तिमाही में 3.12% था।

रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) भी घटकर 1% रह गया है, जबकि पिछले साल यह 1.27% था। बैंक मैनेजमेंट का कहना है कि यह निचला स्तर नहीं है, लेकिन इसके आसपास ही बना रह सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें