Fertiliser Stocks: फर्टिलाइजर्स कंपनियों के शेयर रॉकेट, 5% तक उछले भाव, चीन से आ सकती है ये खबर

Fertiliser Stocks: एग्रो फॉस इंडिया के शेयर 5% उछलकर 38.92 रुपये की अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। सदर्न पेट्रोकेमिकल्स और जुआरी एग्रो केमिकल्स करीब 4% चढ़े। पारादीप फॉस्फेट्स, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (RCF) और FACT में लगभग 3% की तेजी रही

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 12:48 PM
Story continues below Advertisement
Fertiliser Stocks: भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच सोमवार 18 अगस्त को दिल्ली में मुलाकात हुई

Fertiliser Stocks: फर्टिलाइजर कंपनियों के शेयरों में आज 19 अगस्त को शानदार तेजी देखने को मिली। इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह चीन से मिले एक बड़े आश्वासन को माना जा रहा है। खबरों के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत की तीन मुख्य चिंताओं को दूर करने का भरोसा दिया है। इनमें फर्टिलाइजर्स, रेयर-अर्थ मैग्नेट्स और टनल बोरिंग मशीन से जुड़ी चिंतएं शामिल हैं। वांग यी करीब तीन सालों के बाद भारत दौरे पर आए हैं।

CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, वांग यी ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात में भारत की उवर्रकों जरूरतों से जुडीं चिंताओं का समाधान करने का भरोसा दिया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में भी दावा किया गया है कि चीन ने भारत को पहले ही सूचित कर दिया है कि वह फर्टिलाइजर, रेयर-अर्थ मैग्नेट्स और टनल बोरिंग मशीनों पर लगे एक्सपोर्ट प्रतिबंध हटा रहा है।

हालांकि मनीकंट्रोल इस खबर की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका।


इस खबर के बाद आज फर्टिलाइजर्स कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त रैली देखने को मिली। एग्रो फॉस इंडिया के शेयर 5% उछलकर 38.92 रुपये की अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। सदर्न पेट्रोकेमिकल्स और जुआरी एग्रो केमिकल्स करीब 4% चढ़े। पारादीप फॉस्फेट्स, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (RCF) और FACT में लगभग 3% की तेजी रही।

गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स & केमिकल्स, मद्रास फर्टिलाइजर्स, मैंगलोर केमिकल्स & फर्टिलाइजर्स और चंबल फर्टिलाइजर्स 2% से ज्यादा चढ़े। नेशनल फर्टिलाइजर्स के शेयर भी 1% ऊपर रहे।

चीन से आयात पर निर्भर भारत

रिपोर्टों के मुताबिक, भारत अपनी स्पेशियलिटी फर्टिलाइजर्स का लगभग 80% आयात चीन से करता है। इनमें वॉटर-सॉल्युबल न्यूट्रिएंट्स, लिक्विड फोलियर फीड्स, स्लो- और कंट्रोल-रिलीज वैरिएंट्स व बायो-स्टिमुलेंट्स आदि शामिल है। हालांकि चीन ने हाल के महीनों में इनकी सप्लाई रोक दी थी। हालांकि अब पाबंदी हटने से भारतीय कंपनियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

कूटनीतिक बैठकों का सिलसिला

भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच सोमवार 18 अगस्त को दिल्ली में मुलाकात हुई। यह मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे और शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट से पहले हुई। चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि चीन और भारत आपसी सौहार्द और परस्पर लाभ के सिद्धांत पर काम करने को तैयार हैं। वांग यी आज यानी 19 अगस्त को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात करेंगे और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- अनलिस्टेड शेयरों में बड़ी गिरावट, जून हाई से 50% तक टूटा भाव, इस कारण निवेशक बेच रहे शेयर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।