weekly outlook in Share Markets- 02 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बाजार लगातार दूसरे हफ्ते हरे निशान में बंद हुए। अच्छे ग्लोबल संकेतों , ठंडी पड़ती महंगाई, चाइनीस इकोनॉमी की रीओपनिंग, अमेरिकी डॉलर , कच्चे तेल और कमोडिटी की कीमतों में गिरावट कुछ ऐसे फैक्टर रहे जिनसे बाजार को सपोर्ट मिला। विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से भी बाजार को ताकत मिली है। जिसके चलते 2 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में बाजार एक नया ऑल टाईम हाई लगाता नजर आया। यूएस फेड की तरफ से दिसंबर की मॉनिटरी पॉलिसी में दरों में बढ़ोतरी में नरमी लाने के संकेत से भी बाजार उत्साहित हुआ है।
02 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 574.86 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 62,868.5 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 183.35 अंक यानी 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 18,696.1 के स्तर पर बंद हुआ। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स और बैंक निफ्टी ने ऑल टाइम हाई छुते नजर आए। वहीं निफ्टी अपने लाइफ हाई के नजदीक जाता नजर आया। 01 दिसंबर को सेंसेक्स-निफ्टी ने अपना लाइफ टाइम हाई हिट किया था और 63,583.07 और 18,887.60 के स्तर पर बंद हुआ था।
बीते हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 2.4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। HLV, Sadbhav Engineering, Likhitha Infrastructure, Rico Auto, KBC Global, Jaiprakash Associates, Raymond, Cosmo First और Bajaj Hindusthan Sugar में 20-31 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
02 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। New India Assurance Company, Tube Investments of India, Aditya Birla Capital, Dalmia Bharat, Bharat Heavy Electricals और L&T Technology Services का नाम शामिल था।
वहीं बीएसई लॉर्जकैप इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे थे। इसमें Paytm parent One 97 Communications, Bandhan Bank, Zomato और ICICI Lombard General Insurance Company में बढ़त देखने को मिली।
मार्केट कैप के लिहाज से देखें तो बीते हफ्ते Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। उसके बाद Hindustan Unilever, Tata Consultancy Services और UltraTech Cementका नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफMaruti Suzuki India, HDFC Bank और Bajaj Finance के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
02 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी मीडिया इंडेक्स 4 फीसदी, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी, निफ्टी मेटल इंडेक्स 3.7 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 2.4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए हैं।
02 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में एफआईआई ने भारतीय बाजारों में 15,067.55 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि डीआईआई ने भी 1,335.57 करोड़ रुपये की बिकवाली की।
बीते हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत बंद हुआ। 02 दिसंबर को डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे की बढ़त लेकर 81.31 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं 25 नवंबर को रुपया 81.68 के स्तर पर बंद हुआ था।