Technical View: Nifty में देखने को मिल सकता है कंसोलीडेशन लेकिन तेजी के संकेत कायम

जानकारों का मानना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी में हमें कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। लेकिन निफ्टी का ओवरऑल मोमेंटम मजबूत बना हुआ है। इस कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी फिर हमें शॉर्ट टर्म में 19000 की दौड़ लगाता नजर आ सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18300 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है

अपडेटेड Dec 03, 2022 पर 9:36 AM
Story continues below Advertisement
बैंक निफ्टी ने डेली और वीकली दोनों चार्टों पर एक अच्छा बुलिश कैंडल बनाया था और यह लगातार चौथे कारोबारी सत्र में हायर हाईज और हायर लोज बनाता दिखा था

2 दिसंबर यानी कल पूरे दिन Nifty50 दबाव में रहा। बाजार में कल लगातार 8 दिनों की तेजी थमती नजर आई और लगाम बुल्स के हाथों से निकल गई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कमजोर ग्लोबल संकेतों और ऊपरी स्तरों से आई मुनाफा वसूली ने बाजार सेंटीमेंट पर अपना असर दिखाया। निफ्टी ने ओपनिंग से नीचे बंद होते हुए डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया है। हालांकि ये पिछले ग्रीन कैंडल (30 नवंबर) के मीडियन को थामें रखने में कामयाब रहा और 18600 पर सपोर्ट लेता नजर आया। ऐसे में जानकारों का मानना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी में हमें कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। लेकिन निफ्टी का ओवरऑल मोमेंटम मजबूत बना हुआ है। इस कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी फिर हमें शॉर्ट टर्म में 19000 की दौड़ लगाता नजर आ सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18300 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।

साप्ताहिक आधार पर देखने तो निफ्टी ने एक बुलिश कैंडल बनाया है और 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बाजार में एक और हफ्ते बढ़त देखने को मिली है। इसके साथ ही निफ्टी लगातार सातवें हफ्ते हायर हाइज फार्मेशन बनाता दिखा है।

कल के कारोबार में निफ्टी गिरावट के साथ 18752 के स्तर पर खुला। इंट्राडे में ये कमजोरी 18639 तक बढ़ती दिखी। फिर इसमें दिन के निचले स्तरों से कुछ रिकवरी आई। अंत में निफ्टी 116 अंकों की गिरावट के साथ 18696 के स्तर पर बंद हुआ।


Multibagger stock : टाटा ग्रुप का कमाल का शेयर, 3 साल में 1 लाख बना दिए 40 लाख रुपये

Angel One के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्ण (Osho Krishan) ने कहा "निफ्टी हायर हाईज और हायर लोज के साइकिल में है। ये एक पॉजिटिव संकेत है। निफ्टी के चार्ट स्ट्रक्चर से आगे तेजी कायम रहने की उम्मीद दिख रही है।" उन्होंने आग कहा कि अब निफ्टी के लिए 18500 पर बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 18,900 पर पहला नियर टर्म रजिस्टेंस दिख रहा है। उसके बाद अगला रजिस्टेंस 19000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर है।

ऑप्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो नियर टर्म में निफ्टी के 18500-19000 के दायरे में ट्रेड करने की उम्मीद है। जबकि इसकी बड़ी ट्रेडिंग रेंज 18000-19000 हो सकती है।

19000 के स्ट्राइक प्राइस पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। जिसके संकेत मिलता है कि निफ्टी के लिए 19000 के स्तर पर सबसे बड़ा रजिस्टेंस है। उसके बाद 20000 के स्ट्राइक प्राइस पर दूसरा सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18800 और उसके बाद 18700 की स्ट्राइक प्राइस पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग देखने को मिली है। दूसरी तरफ सबसे ज्यादा पुट राइटिंग 18000 के स्ट्राइक पर देखने को मिली है तो निफ्टी के लिए एक बड़ा सपोर्ट लेवल है।

निचले स्तर पर आई वौलेटिलिटी बुल्स के लिए पॉजिटिव

निचले स्तर पर आई वौलेटिलिटी बुल्स के लिए पॉजिटिव है। ऐसे में जानकारों का कहना है कि आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी के लिए 19000 का स्तर मुश्किल नजर नहीं आ रहा है। गौरतलब है कि कल के कारोबार में वौलेटिलिटी में थोड़ी बढ़त देखने को मिली है और फीयर इंडेक्स इंडिया विक्स 0.67 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 13.45 के स्तर पर जाता दिखा है।

बैंक निफ्टी कल गिरावट के साथ 43,000 के नीचे खुला था। बैंक निफ्टी ने कल 42977 से अपनी शुरुआत की थी और पूरे दिन 200 अंकों के दायरे में घूमता नजर आया था। कारोबार के अंत में यह 157 अंकों की गिरावट के साथ 43104 के स्तर पर बंद हुआ था। बैंक निफ्टी ने डेली और वीकली दोनों चार्टों पर एक अच्छा बुलिश कैंडल बनाया था और यह लगातार चौथे कारोबारी सत्र में हायर हाईज और हायर लोज बनाता दिखा था।

नियर टर्म में बैंक निफ्टी रह सकता है साइडवेज 

LKP Securities के रुपक डे का कहना है कि कल के कारोबार में पुट राइटर 43000 के स्तर को बनाए रखने में कामयाब रहे। वहीं ऊपर की तरफ निफ्टी 43150 की बाधा को पार करने में कामयाब नहीं रहा। डेली RSI (relative strength index) अब एक बियरिश क्रॉस ओवर में कदम रख चुका है ऐसे में अब नियर टर्म में बैंक निफ्टी साइडवेज रह सकता है या फिर निगेटिव भी हो सकता है। नीचे की तरफ 42900-42700 पर सपोर्ट है। जबकि ऊपर की तरफ 43200-43500 पर रजिस्टेंस है। कल मिड और स्मॉलकैप आउटपरफॉर्म करते नजर आए थे। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 03, 2022 9:28 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।