अप्रैल से बाजार में FIIs की खरीदारी बढ़ती दिखी है। मई में अब तक इक्विटी में विदेशी निवेशकों ने करीब 15 हजार करोड़ की खरीदारी की। FIIs की खरीदारी और बिकवाली का ट्रेंड पर नजर डालें तो इस साल शुरुआत के 3 महीनों में FIIs ने जमकर बिकवाली की है। FIIs ने जनवरी, फरवरी, मार्च में 116,574 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। अप्रैल से FIIs ने खरीदारी शुरू की और नेट खरीदार बने हैं। अप्रैल में FIIs की इक्विटी में 4,243 करोड़ रुपए की खरीदारी देखने को मिली। 15 मई तक इक्विटी में FII की 15,000 करोड़ रुपए की खरीदारी रही।
फाइनेंशियल सर्विसेस सेक्टर में 1 से 15 मई तक FIIs की तरफ से 4728 करोड़ रुपए की खरीदारी देखने को मिली है। वहीं, कैपिटल गुड्स में इस अवधि में 2233 करोड़ रुपए की खरीदारी देखने को मिली। तेल, गैस & फ्यूल में 1 से 15 मई तक FIIs की तरफ से 2130 करोड़ रुपए की खरीदारी देखने को मिली। इस अवधि में सर्विसेज में FIIs ने 1762 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, ऑटो & ऑटो एंसिलरी में 1 से 15 मई के बीच FIIs में 1610 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। जबकि कंज्यूमर सर्विसेज में एफआईआई ने 1 से 15 मई तक 1240 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।
FMCG सेक्टर में 1 से 15 मई तक FIIs की तरफ से 1057 करोड़ रुपए की बिकवाली देखने को मिली है। वहीं, रियल्टी में इस अवधि में 842 करोड़ रुपए की बिकवाली देखने को मिली। पावर में 1 से 15 मई तक FIIs की तरफ से 720 करोड़ रुपए की बिकवाली देखने को मिली। इस अवधि में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स FIIs ने 622 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, हेल्थकेयर में 1 से 15 मई के बीच FIIs में 606 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। जबकि कंस्ट्रक्शन में एफआईआई ने 1 से 15 मई तक 190 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।