Credit Cards

FII fund flow : विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4,788 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, डीआईआई ने की जोरदार खरीदारी

Fund flow action : 3 मार्च को सेंसेक्स और निफ्टी में सपाट बंद हुए। तेल और गैस के साथ फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी ने निफ्टी पर दबाव डाला। लेकिन आईटी शेयरों से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला। 3 मार्च को विदेशी संस्थागत निवेशक ने 4,788 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, दूसरी तफ डीआईआई ने की जोरदार खरीदारी की

अपडेटेड Mar 04, 2025 पर 5:04 AM
Story continues below Advertisement
विदेशी संस्थागत निवेशक ने 9,846 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 14,634 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस वर्ष अब तक एफआईआई 1.51 लाख करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के शुद्ध विक्रेता रहे हैं

प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII/FPI) 3 मार्च को नेट सेलर रहे। इन्होंने कल 4,788 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) 8,790 करोड़ रुपये के शेयरों के नेट बॉयर रहे। 3 मार्च के कारोबारी सत्र के दौरान,घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 17,344 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 8,553 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशक ने 9,846 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 14,634 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस वर्ष अब तक एफआईआई 1.51 लाख करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के शुद्ध विक्रेता रहे हैं, जबकि डीआईआई ने 1.6 लाख करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीद की है।

fii-dii-on-mar 03

3 मार्च को सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बदलाव के साथ बंद हुए। तेल और गैस के साथ फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी ने निफ्टी पर दबाव डाला। लेकिन आईटी शेयरों से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला। ग्लोबल ट्रेड से जुड़ी चिंताओं के कारण निवेशकों का सेंटीमेंट खराब रहा जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इंडेक्स कल 1996 के बादकी सबसे लंबे मासिक गिरावट के बाद वापसी की कोशिश करते हुए बढ़त के साथ खुले थे। डोमेस्टिक ग्रोथ में तेज उछाल ने कुछ समय के लिए बादार का उत्साह बढ़ाए रखा। लेकिन लगातार बनी ग्लोबल अनिश्चितताओं के काऱण बाजार की शुरुआती बढ़त गायब हो गई।


ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुझान देखने को मिला। जिसमें बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट आई। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी आईटी में 0.8 फीसदी की बढ़त हुई। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। आरआईएल, ओएनजीसी और आईजीएल ने बाजार पर दबाव बनाया। बेंचमार्क इंडेक्सों में शामिल दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक रिलायंस इंडस्ट्रीज 3 फीसदी गिरकर 16 महीने के निचले स्तर पर आ गया। ब्लूमबर्ग के मुताबिक बैटरी सेल प्लांट लगाने में देरी के कारण रिलायंस न्यू एनर्जी पर जुर्माना लगने का खतरा है।

Trade setup for today : मंदड़िये बाजार पर अपना नियंत्रण छोड़ने को तैयार नहीं, उछाल पर बिकवाली की रणनीति करेगी काम

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा कि ग्लोबल अनिश्चितताओं और विदेशी फंडों की निरंतर निकासी के देखते हुए बाजार में सतर्कता का रुख बना हुआ है। 21,800-22,000 के जोन में निफ्टी के लिए सपोर्ट है। बाजार में स्पष्टता आने तक निफ्टी को सेकर सतर्क रुख अपनाने की सलाह है। आने वाले कारोबारी सत्रों में बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।