Trade setup for today : मंदड़िये बाजार पर अपना नियंत्रण छोड़ने को तैयार नहीं, उछाल पर बिकवाली की रणनीति करेगी काम

Trade setup for today : निफ्टी में 9 महीने का नया निचला स्तर देखने को मिला। इसने बोलिंगर बैंड के निचले सिरे पर कारोबार करते हुए,कमजोरी का संकेत दिया। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स की "उछाल पर बिकवाली" की रणनीति अपनाने की सलाह कायम है। इसके अलावा मोमेंटम इंडीकेटर RSI ओवरसोल्ड ज़ोन में है। ये बाजार में तेजी लौटने की संभावना को दर्शाता है

अपडेटेड Mar 04, 2025 पर 4:19 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX 14 के स्तर से नीचे रहा। ये तेजड़ियों के लिए एक अच्छी स्थिति है। कल यह इंडेक्स 1.06 फीसदी गिरकर 13.76 के जोन में आ गया

Market Trade setup: 3 मार्च को निफ्टी 50 ने अपनी सारी शुरुआती बढ़त खो दी और रेंजबाउंड ट्रेडिंग के बाद निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। ऐसा लगता है कि मंदड़िये बाजार पर अपना नियंत्रण आसानी से छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। निफ्टी में 9 महीने का नया निचला स्तर देखने को मिला। इसने बोलिंगर बैंड के निचले सिरे पर कारोबार करते हुए,कमजोरी का संकेत दिया। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स की "उछाल पर बिकवाली" की रणनीति अपनाने की सलाह कायम है। इसके अलावा मोमेंटम इंडीकेटर RSI ओवरसोल्ड ज़ोन में है। ये बाजार में तेजी लौटने की संभावना को दर्शाता है। अगर निफ्टी 22,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ता है तो इसके लिए अगला सपोर्ट 21,900-21,800 को जोन में होगा। हालांकि,अपट्रेंड लोटने की स्थिति में इसके लिए 22,300 के स्तर पर एक बड़ा रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल


Image103032025

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 22,030, 21,970 और 21,872

पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 22,227, 22,287 और 22,385

बैंक निफ्टी

Image203032025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 48,457, 48,630, और 48,910

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 47,897, 47,724, और 47,443

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस: 49,400, 50,384

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 47,874, 46,078

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image303032025

वीकली बेसिस पर 23,000 की स्ट्राइक पर 1.23 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image403032025

21,900 की स्ट्राइक पर 68.72 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image503032025

बैंक निफ्टी में 50,000 की स्ट्राइक पर 12.06 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image603032025

48,000 की स्ट्राइक पर 9.16 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image703032025

इंडिया VIX

Image903032025

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX 14 के स्तर से नीचे रहा। ये तेजड़ियों के लिए एक अच्छी स्थिति है। कल यह इंडेक्स 1.06 फीसदी गिरकर 13.76 के जोन में आ गया।

पुट कॉल रेशियो

Image803032025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 3 मार्च को बढ़कर 0.81 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.78 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

Market trend : मार्केट का ओवरऑल ट्रेंड निगेटिव, 22000 के नीचे जाने पर 21800-21700 तक बढ़ सकती है गिरावट

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।