FII vs DII: घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) के बीच का फर्क दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड निचले स्तर पर चला गया। दिसंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों की ताबड़तोड़ बिकवाली के बीच डीआईआई ने जमकर खरीदारी की जिससे दोनों के बीच का फर्क रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। आंकड़ों की बात करें तो एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों में एफआईआई की हिस्सेदारी घटकर 12 साल के रिकॉर्ड निचले स्तर 17.23 फीसदी पर आ गई। वहीं डोमेस्टिक होल्डिंग्स बढ़कर 16.9 फीसदी पर पहुंच गई जिसमें घरेलू म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी 9.93 फीसदी के रिकॉर्ड हाई पर है।