Get App

Adani Stocks: अदाणी के शेयरों से FIIs ने घटाई ₹3600 करोड़ की हिस्सेदारी, LIC और घरेलू निवेशक कर रहे जमकर खरीदारी

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का भरोसा कम हुआ है। मार्च 2025 तिमाही के दौरान विदेशी निवेशकों ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में करीब 3,600 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी घटाई है। इसके उलट, भारत के घरेलू संस्थागत निवेशकों का अदाणी ग्रुप की कंपनियों में भरोसा बढ़ा है और उन्होंने मार्च तिमाही के दौरान इनमें जमकर खरीदारी की है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 10:45 AM
Adani Stocks: अदाणी के शेयरों से FIIs ने घटाई ₹3600 करोड़ की हिस्सेदारी, LIC और घरेलू निवेशक कर रहे जमकर खरीदारी
Adani Stocks: मार्च तिमाही के दौरान LIC ने अदाणी ग्रुप के शेयरों 2,050 करोड़ रुपये का निवेश किया

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का भरोसा कम हुआ है। मार्च 2025 तिमाही के दौरान विदेशी निवेशकों ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में करीब 3,600 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी घटाई है। इसके उलट, भारत के घरेलू संस्थागत निवेशकों का अदाणी ग्रुप की कंपनियों में भरोसा बढ़ा है और उन्होंने मार्च तिमाही के दौरान इनमें जमकर खरीदारी की है। इन घरेलू निवेशकों में LIC, बीमा कंपनियां, पेंशन फंड्स और म्यूचुअल फंड्स आदि शामिल हैं।

विदेशी निवेशकों ने मार्च तिमाही के दौरान अदाणी ग्रुप की 5 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई। अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में उनकी हिस्सेदारी चौथी तिमाही में घटकर 12.45 प्रतिशत रह गई, जो पिछली तिमाही में 13.68 प्रतिशत थी। यानी उनकी हिस्सेदारी में 1.23 फीसदी या करीब 1,850 करोड़ की गिरावट आई है।

इसी तरह अदाणी पोर्ट्स & SEZ में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 13.93 प्रतिशत से घटकर 13.42 प्रतिशत रह गई, जो 0.5 प्रतिशत या 1,310 करोड़ रुपये की गिरावट है। अंबुजा सीमेंट्स में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 0.54% घटाकर 8.6% कर दी, जो करीब 700 करोड़ की बिकवाली दिखाता है।

ACC में उनकी हिस्सेदारी 0.31 प्रतिशत घटकर 4.83 प्रतिशत रह गई, जो 110 करोड़ रुपये के बराबर है। इस बीच, अदाणी एंटरप्राइजेज में विदेशी निवेशकों ने तुलनात्मक रूप से छोटी बिकवाली की, करीब 54 करोड़ रुपये की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें