Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का भरोसा कम हुआ है। मार्च 2025 तिमाही के दौरान विदेशी निवेशकों ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में करीब 3,600 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी घटाई है। इसके उलट, भारत के घरेलू संस्थागत निवेशकों का अदाणी ग्रुप की कंपनियों में भरोसा बढ़ा है और उन्होंने मार्च तिमाही के दौरान इनमें जमकर खरीदारी की है। इन घरेलू निवेशकों में LIC, बीमा कंपनियां, पेंशन फंड्स और म्यूचुअल फंड्स आदि शामिल हैं।