Get App

शेयर बाजार में लगातार 23 ट्रेडिंग सेशन के बाद 4 फरवरी को नेट बायर रहे FIIs

लगातार 23 ट्रेडिंग सेशंस की नेट सेलिंग के बाद फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) 4 फरवरी को नेट बायर्स रहे। इस दौरान FIIs ने कुल 809 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की। यह 2 जनवरी के बाद पहली बार है, जब फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स नेट बायर्स रहे। विदेशी निवेशकों ने 4 फरवरी को 1,507 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की। इस बीच, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (DIIs) द्वारा भी शेयरों की खरीद का सिलसिला जारी रहा और उन्होंने कुल 431 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 9:04 PM
शेयर बाजार में लगातार 23 ट्रेडिंग सेशन के बाद 4 फरवरी को नेट बायर रहे FIIs
शेयर बाजार में 4 फरवरी को ट्रेडिंग सेशन के दौरान DIIs ने 15,003 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि 15,433 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

लगातार 23 ट्रेडिंग सेशंस की नेट सेलिंग के बाद फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) 4 फरवरी को नेट बायर्स रहे। इस दौरान FIIs ने कुल 809 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की। यह 2 जनवरी के बाद पहली बार है, जब फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स नेट बायर्स रहे। विदेशी निवेशकों ने 4 फरवरी को 1,507 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की। इस बीच, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (DIIs) द्वारा भी शेयरों की खरीद का सिलसिला जारी रहा और उन्होंने कुल 431 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

शेयर बाजार में 4 फरवरी को ट्रेडिंग सेशन के दौरान DIIs ने 15,003 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि 15,433 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। इसके अलावा, FIIs ने 18,106 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की, जबकि 17,297 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

फॉरेन इंस्टीटयूशनल इनवेस्टर्स की इस साल अब तक नेट 91,760 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कर चुके हैं, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की नेट खरीदारी 89,690 करोड़ रुपये की रही है।

बाजार का हाल

बीएसई सेंसेक्स 4 फरवरी को 1.81 पर्सेंट यानी 1,397.07 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 78,583.81 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.6 पर्सेंट यानी 378.20 अंक ऊपर 23,739.25 पर बंद हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में प्राइम रिसर्च के हेड देवर्ष वकील ने बताया, ‘ शेयर बाजार में तेजी की मुख्य वजह अमेरिका द्वारा कनाडा और मेक्सिको पर लगाए गए टैरिफ पर फिलहाल रोक लगाया जाना है।’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें