Financial Stocks: केंद्रीय बैंक RBI ने एक दिन पहले महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) की दिग्गज फाइनेंस कंपनी महिंद्रा फाइनेंस (Mahindra Financce) पर आउटसोर्सिंग के जरिए लोन रिकवरी पर रोक लगा दिया है। इस निर्देश के अगले दिन महिंद्रा फाइनेंस के शेयरों में भारी बिकवाली शुरू हो गई।
महिंद्रा फाइनेंस के शेयर आज 23 सितंबर को करीब 13 फीसदी टूट गए। अभी यह करीब 11 फीसदी की गिरावट के साथ 198.4 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि सिर्फ महिंद्रा फाइनेंस ही नहीं बल्कि अन्य फाइनेंशियल शेयरों पर निगेटिव असर दिख रहा है और सभी स्टॉक्स रेड जोन में हैं।
RBI के इस निर्देश ने बिगाड़ा निवेशकों का सेंटिमेंट
कुछ दिनों पहले झारखंड के हजारीबाग में एक मामला सामने आया था कि रिकवरी एजेंट ने एक दिव्यांग किसान के घर से जबरन ट्रैक्टर ले जाने की कोशिश की थी। इस कोशिश के दौरान उसकी 27 वर्षीय गर्भवती बेटी की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। किसान ने महिंद्रा फाइनेंस से लोन पर ट्रैक्टर खरीदा था।
इस घटना पर आरबीआई ने सख्त रूप अपनाते हुए महिंद्रा फाइनेंस को अगले आदेश तक लोन की वसूली या फाइनेंस की हुई गाड़ियों पर कब्जे के लिए बाहरी एजेंटों के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है। अब इसे लेकर निवेशकों का सेंटिमेंट आज निगेटिव दिख रहा है।
फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली का दबाव
आरबीआई ने महिंद्रा फाइनेंस पर आउटसोर्सिंग के जरिए यानी कंपनी के बाहर के लोगों को रिकवरी के काम पर रखने पर रोक लगा दिया है। हालांकि इसका असर पूरे फाइनेंशियल सेक्टर पर दिख रहा है और सभी स्टॉक्स रेड जोन में है। चोला फाइनेंस 4 फीसदी से अधिक के साथ-साथ एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई कार्ड और एचडीएफसी 2 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं।
वहीं बजाज फिनसर्व, एसबीआई, बजाज फाइनेंस इत्यादि में भी बिकवाली दिख रही है। नीचे कुछ फाइनेंशियल शेयरों के एनएसई पर मौजूदा भाव (खबर लिखे जाने के समय) और आज की गिरावट के बारे में जानकारी दी जा रही है।