Get App

F&O Manual : भारतीय बाजार में तेजी लौटी, निफ्टी में दिख रही शॉर्ट कवरिंग

F&O Manual : आज पुट राइटर्स हावी हैं। 19000 और 18950 की स्ट्राइक पर भारी मात्रा में स्ट्रैडल पोजीशन बनाई गई है। चूंकि आज नई एक्सपायरी की शुरुआत है। ऐसे में ऑप्शन के आंकड़े तमाम स्ट्राइक प्राइसेज में बिखरा हुआ है। वीकली आधार पर अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट 19100 और फिर 19400 की स्ट्राइक पर है। जबकि अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट 18000, 18500 और 18800 स्ट्राइक पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 27, 2023 पर 12:30 PM
F&O Manual : भारतीय बाजार में तेजी लौटी, निफ्टी में दिख रही शॉर्ट कवरिंग
F&O Manual : चंदन तापड़िया का कहना है कि पूरे डेरिवेटिव ऐक्शन को ध्यान में रखते हुए उम्मीद है कि जैसे-जैसे हम नवंबर सीरीज में आगे बढ़ेंगे, निफ्टी में सुस्ती जारी रहेगी

भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स कल के कारोबारी सत्र की भारी पिटाई बाद आज बढ़त के साथ खुले। इनमें रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं। ऑटो, कैपिटल गुड्स, आईटी, पावर और रियल्टी सेक्टरों में 1 फीसदी की बढ़त के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी पर इंफोसिस, अपोलो हॉस्पिटल्स, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एसबीआई टॉप गेनरों में से हैं। अलग-अलग शेयरों की बात करें तो केनरा बैंक, आरबीएल बैंक और श्रीराम फाइनेंस में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है।

भारतीय बाजार दुनिया के दूसरे बाजारों की तुलना में काफी मजबूत

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि अक्टूबर सीरीज में वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 8.50 फीसदी घटकर 12.82 से 11.73 के स्तर पर आ गया है। इस पूरी सीरीज के अधिकांश भाग में वोलैटिलिटी तुलनात्मक रूप से कम रही है। ये सीरीज के अंतिम हिस्से में बढ़कर 12.8 तक पहुंच गई। इससे मंदड़ियों के लिए रास्ता साफ होता दिखा। तेज बिकवाली के बावजूद ग्रीड एंड फीयर इंडेक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। ये इस बात की संकेत है कि हमारे बाजार दुनिया के दूसरे बाजारों की तुलना में काफी मजबूत हैं।

12 बजे दोपहर के आसपास सेंसेक्स 656.96 अंक या 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 63,805.11 पर और निफ्टी 196.20 अंक या 1.04 फीसदी की तेजी लेकर 19,053.50 पर कारोबार कर रहा था। लगभग 2600 शेयर बढ़त दिखा रहे थे। जबकि 452 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं, 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें