F&O Manual: कल होने वाली मंथली एक्सपायरी के पहले ट्रेडर्स अप्रैल सिरीज के लिए रोलओवर करते दिखे और भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज 28 मार्च को हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। सपाट शुरुआत को बाद बाजार अपनी हल्की बढ़त को भी संभालने में कामयाब नहीं रहा। जल्द ही बाजार में चौतरफा दबाव बनाता दिखा। कारोबार के अंत में निफ्टी 34 अंक यानी 0.20 फीसदी गिरकर 16951.70 के स्तर पर बंद हुआ। ऑप्शंस के आंकडों पर नजर डालें तो 17000 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग देखने को मिली।
17000 का स्तर पर बड़ा रजिस्टेंस
कैश मार्केट में निफ्टी के लिए 17000 का स्तर बड़ा रजिस्टेंस बना हुआ है। निफ्टी इसके ऊपर टिकने के लिए लगातार संघर्ष करता दिख रहा है। इसके अलावा 17100 और 17200 पर भी कॉल राइटर्स एक्टिव दिखे हैं। वहीं, पुट राइटर्स अब नीचे की तरफ मूव कर गए हैं, 16900 की स्ट्राइक पर इनका भारी जमावड़ा देखने को मिला है।
एक्सपायरी के पहले निफ्टी में एक पुलबैक मुमकिन
आशिका स्टॉक ब्रोकिंग के विराज व्यास का कहना है कि कल होने वाली F&O एक्सपायरी के पहले निफ्टी में एक पुलबैक देखने को मिल सकता है और ये 17200 और यहां तक की 17400 की तरफ भी जाता दिख सकता है। उन्होंने आगे कहा कि एफआईआई ने हाल के कारोबारी सत्रों में भारी मात्रा में अपनी शॉर्ट पोजीशन समेटी है। इससे इस बात के संकेत मिलते हैं की एफआईआई डेरीवेटिव्स की एक्सपायरी के पहले बाजार में एक शॉर्ट कवरिंग रैली ट्रिगर कर सकते हैं। विराज व्यास ने ट्रेडर्स को रिस्क रिवॉर्ड का फायदा उठाने के लिए 17000 की स्ट्राइक वाले पुट और कॉल ऑप्शन दोनों में खरीदारी करके एक लॉन्ग स्ट्रैडल स्ट्रैटजी अपना कर कॉन्ट्रा बेट लगाने का सुझाव दिया है।
39000-40000 के रेंज में घूमता रहेगा बैंक निफ्टी
बैंक निफ्टी की बात करें तो 40000 का स्तर इसके लिए बड़ा रजिस्टेंस बना हुआ है। इस लेवल पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। इससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि कल एक्पायर होने वाले मार्च वायदा एक्सपायरी के पहले निफ्टी बैंक के 40000 के ऊपर सेटल होने की उम्मीद नहीं है। पुट ऑप्शन की बात करें तो 39400 पर सबसे ज्यादा फिर उसके बाद दूसरी निचली स्ट्राइक प्राइस पर पुट राइटिंग देखने को मिली है। ऐसे में एनालिस्टों का मानना है कि बैंक निफ्टी 39000-40000 के रेंज में घूमता रहेगा। इस रेंज के किसी भी छोर के टूटने पर बैंक निफ्टी की दिशा साफ होगी।
अदानी-समूह के शेयरों में भारी शॉर्ट बिल्डअप
अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स जैसे अदानी-समूह के शेयरों में आज भारी शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। अडानी एंटरप्राइजेज में ओपन इंटरेस्ट लगभग 8 फीसदी बढ़ा, जो किसी एक तिमाही में हुई सबसे बड़ी बढ़त है। वहीं, कैश मार्केट में शेयर की कीमत आज एक सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गई। इस काउंटर में वॉल्यूम भी आज एक सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। बता दें कि शॉर्ट बिल्डअप एक निगेटिव संकेत है। ये स्थिति तब बनती है जब किसी स्टॉक की कीमत में गिरावट के साथ ही उसके वॉल्यूम और ओपन इंटरेस्ट में गिरावट होती है।
टोरेंट पावर में सबसे ज्यादा लॉन्ग बिल्डअप
दूसरी तरफ टोरेंट पावर में सबसे ज्यादा लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। इस स्टॉक के ओपन इंटरेस्ट में भारी बढ़त के साथ इसकी स्टॉक की प्राइस आज कैश मार्केट में 200-डे सिंपल और एक्सपोनेन्शियल मूविंग एवरेज के ऊपर चली गई। इसके अलावा आदित्य बिड़ला कैपिटल में भी भारी लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला है। बता दें कि लॉन्ग बिल्डअप एक बुलिश संकेत है। ये स्थिति तब बनती है जब शेयर की कीमतों में बढ़त के साथ ओपन इंटरेस्ट और वॉल्यूम दोनों में बढ़त होती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।