Credit Cards

F&O Manual : इस हफ्ते 19900 से आगे बढ़ने में होगी कठिनाई, 19200-19550 जोन में रहेगा निफ्टी

F&O Manual: ऑप्शन के आंकड़ों से पता चलता है कि आज के कारोबार में बाजार साइडवेज़ से निगेटिव रह सकता है, क्योंकि 19800 स्ट्राइक पर भारी कॉल राइटिंग एक मजबूत रजिस्टेंस बनती दिख रही है। निफ्टी में हाल के महीनों में समय-समय पर कई बार करेक्शन हुआ है, लेकिन इस बार यह ऊपर काफी फिसल गया। इसके अलावा, यह शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (20 ईएमए) से भी नीचे चला गया है और उसके नीचे बना हुआ है

अपडेटेड Sep 25, 2023 पर 2:22 PM
Story continues below Advertisement
F&O Manual: एसबीआई लाइफ, कमिंस इंडस्ट्रीज और आरईसी लिमिटेड में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है, जबकि बजाजफाइनेंस, एमसीएक्स और बलरामपुर चीनी में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिल रहा है

F&O Manual : 25 सितंबर को मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारत के बेंचमार्क इंडेक्स लाल रंग में खुले। ऑटो, बैंकिंग, मेटल और रियल्टी जैसे सेक्टरों में कुछ खरीदारी देखी गई। हालांकि सुबह के कारोबार में कैपिटल गुड्स, आईटी और पावर में बिकवाली का दबाव स्पष्ट था। फिलहाल 1.30 बजे के आसपास तक बाजार में अच्छी रिकवरी आ गई है। फिलहाल निफ्टी 40.15 अंक यानी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 19714.40 पर और सेंसेक्स 178.08 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 66187.23 पर दिख रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 44867.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।

इस हफ्ते 19900 से आगे बढ़ने में निफ्टी को होगी कठिनाई

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण पिछले हफ्ते निफ्टी बिकवाली के दबाव में आ गया। बीएफएसआई सेक्टर के दिग्गजों पर दबाव के कारण निफ्टी 19700 के स्तर से नीचे चला गया। टेक शेयरों में आई खरीदारी के बावजूद, पिछले हफ्ते निफ्टी में लगभग 2.5 फीसदी की गिरावट आई। यहां तक कि मिड और स्मॉल कैप में भी कुछ मुनाफावसूली देखी गई। जिसके चलते मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर लगभग 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि क्लोजिंग वाले इस हफ्ते में निफ्टी को अपने वॉल्यूम वेटेज एवरेज प्राइस (VWAP) 19900 से आगे बढ़ने में कठिनाई हो सकती है।


ऑप्शन के आंकड़ों से पता चलता है कि आज के कारोबार में बाजार साइडवेज़ से निगेटिव रह सकता है, क्योंकि 19800 स्ट्राइक पर भारी कॉल राइटिंग एक मजबूत रजिस्टेंस बनती दिख रही है। निफ्टी में हाल के महीनों में समय-समय पर कई बार करेक्शन हुआ है, लेकिन इस बार यह ऊपर काफी फिसल गया। इसके अलावा, यह शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (20 ईएमए) से भी नीचे चला गया है और उसके नीचे बना हुआ है।

Banking Stocks: इन निजी बैंकों में म्यूचुअल फंडों की बढ़ी दिलचस्पी, तेजी से बढ़ा रहे अपनी हिस्सेदारी

19200-19550 जोन में रहेगा निफ्टी: अजीत मिश्रा

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है आगे निफ्टी में निगेटिव रुझान के साथ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। अजीत मिश्रा को उम्मीद है कि निफ्टी 19200-19550 जोन में रहेगा। जबकि 19900-20100 का स्तर के आसपास आने पर इसमें बिकवाली आ सकती है। अजीत मिश्रा की ट्रोडरों को चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाने और दोनों तरफ के मौके खोजने की सलाह है।

अलग-अलग शेयरों पर नजर डालें तो एसबीआई लाइफ, कमिंस इंडस्ट्रीज और आरईसी लिमिटेड में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है, जबकि बजाजफाइनेंस, एमसीएक्स और बलरामपुर चीनी में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिल रहा है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।