Get App

F&O Manual: छोटे दायरे में निफ्टी का संघर्ष जारी, ट्रेडर्स की उम्मीद अभी भी कायम

F&O Manual:18600 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग देखने को मिली है। इसका मतलब ये है कि अब निफ्टी के लिए 18600 पर सबसे बड़ा रजिस्टेंस है। वहीं, 18500 पर इसके लिए सबसे बड़ा सपोर्ट है। 18550 पर स्ट्रैडल ट्रेड देखने को मिला है। स्ट्रैडल ट्रेड को एक न्यूट्रल स्ट्रैटजी माना जाता है। अगले हफ्ते के कॉन्ट्रैक्टस में स्थिति काफी हद तक ऐसी ही है। इससे संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों एक छोटे दायरे में ही कारोबार होता दिखेगा

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 01, 2023 पर 3:18 PM
F&O Manual: छोटे दायरे में निफ्टी का संघर्ष जारी, ट्रेडर्स की उम्मीद अभी भी कायम
कोल इंडिया पर दबाव बना रहा और ट्रेडरों ने शॉर्ट पोजीशन बनाई। सिटी गैस सप्लायर्स इंद्रप्रस्थ गैस और गुजरात गैस में भी शॉर्ट बिल्ड अप देखा गया, जो एक नकारात्मक संकेत है

F&O Manual: 1 जून को अब तक बाजार सीमित दायरे में बना हुआ है। यहां तक कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने 31.4 ट्रिलियन डॉलर की ऋण सीमा को निलंबित करने के लिए एक बिल पारित कर दिया है। इस बिल को अब आगे की मंजूरी के लिए सीनेट के पास भेजा जाएगा। फिलहाल निफ्टी 14.30 अंक यानी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 18511 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 43950 के स्तर पर दिख रहा है।

क्या कहते हैं ऑप्शन के आंकड़े

वीकली ऑप्शन डेटा पर नजर डालें तो 18600 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग देखने को मिली है। इसका मतलब ये है कि अब निफ्टी के लिए 18600 पर सबसे बड़ा रजिस्टेंस है। वहीं, 18500 पर इसके लिए सबसे बड़ा सपोर्ट है। 18550 पर स्ट्रैडल ट्रेड देखने को मिला है। स्ट्रैडल ट्रेड को एक न्यूट्रल स्ट्रैटजी माना जाता है। अगले हफ्ते के कॉन्ट्रैक्टस में स्थिति काफी हद तक ऐसी ही है। इससे संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों एक छोटे दायरे में ही कारोबार होता दिखेगा।

हालांकि इसके बावजूज ट्रेडर्स इस बात का भरोसा जता रहे हैं कि इस मंथली सीरीज के दौरान निफ्टी के अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंचने की संभावना है। बेंगलुरु के एक डेरिवेटिव ट्रेडर राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि इंट्राडे के लिए बाजार में शॉर्ट करने की सलाह नहीं दी सकती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें