F&O Manual: 1 जून को अब तक बाजार सीमित दायरे में बना हुआ है। यहां तक कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने 31.4 ट्रिलियन डॉलर की ऋण सीमा को निलंबित करने के लिए एक बिल पारित कर दिया है। इस बिल को अब आगे की मंजूरी के लिए सीनेट के पास भेजा जाएगा। फिलहाल निफ्टी 14.30 अंक यानी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 18511 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 43950 के स्तर पर दिख रहा है।