Credit Cards

F&O Manual : FOMC की मीटिंग के पहले ट्रेडर्स सतर्क, छोटे कारोबारी हफ्ते में बाजार के साइडवेज रहने की उम्मीद

F&O Manual : ऑप्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो 20200 और 20300 स्ट्राइक पर भारी कॉल राइटिंग देखी गई है। जो निफ्टी के ऊपर की राह में कई बाधाओं का संकेत देती है। पुट ऑप्शन में, 20150 और 20100 स्ट्राइक में ओपन इंटरेस्ट भारी बढ़त दिखी है। ये इस बात का संकेत है कि निफ्टी को किसी गिरावट में इन स्तरों पर सपोर्ट मिल सकता है।

अपडेटेड Sep 18, 2023 पर 3:26 PM
Story continues below Advertisement
F&O Manual : वोडाफोन आइडिया में भारी शॉर्ट-बिल्डअप देखने को मिला है। इसके ओपन इंटरेस्ट में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ये पिछले महीने में मजबूत बढ़त के बाद काउंटर में मुनाफावसूली का संकेत दे रहा है

F&O Manual :  निफ्टी में पिछले हफ्ते की रिकॉर्ड रैली के बाद 18 सितंबर को तेजड़ियों छुट्टी के मूड में दिख रहे हैं। ट्रेडर्स 19-20 सितंबर को होने वाली फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय मौद्रिक नीति बैठक से पहले सावधानी बरत रहे हैं। दोपहर 03:00 बजे के आसपास बीएसई सेंसेक्स 184.40 अंक या 0.27 फीसदी गिरकर 67,649.13 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 44.80 अंक या 0.22 फीसदी गिरकर 20,147.55 पर कारोबार कर रहा था।

क्या कहते हैं ऑप्शन के आंकड़े

ऑप्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो 20200 और 20300 स्ट्राइक पर भारी कॉल राइटिंग देखी गई है। जो निफ्टी के ऊपर की राह में कई बाधाओं का संकेत देती है। पुट ऑप्शन में, 20150 और 20100 स्ट्राइक में ओपन इंटरेस्ट भारी बढ़त दिखी है। ये इस बात का संकेत है कि निफ्टी को किसी गिरावट में इन स्तरों पर सपोर्ट मिल सकता है।


ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने भी निफ्टी के लिए 20200 के आसपास रजिस्टेंस का अनुमान लगाया था। ये आज के सत्र में देखने को भी मिला। क्योंकि इंडेक्स मुनाफावसूली के चलते इस लेवल से ऊपर बने रहने के लिए संघर्ष करता दिखा है। शेयरखान के मुताबिक निफ्टी के लिए अब 20100 और 20000 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है। कुल मिलाकर, हाल के हफ्तों में आई मजबूत तेजी के बाद शेयरखान को उम्मीद है कि इस 1 दिन छोटे हफ्ते में निफ्टी साइडवेज कारोबार करता दिख सकता है।

यह ध्यान में रखने की बात है कि निफ्टी ने 10 कारोबारी सत्रों में लगभग 1000 अंक की बढ़त हासिल की थी। ऐसे में अब आगे इसमें कुछ कंसोलीडेशन ये करेक्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

वोडाफोन आइडिया में भारी शॉर्ट-बिल्डअप

अलग-अलग स्टॉक्स पर नजर डालें तो वोडाफोन आइडिया में भारी शॉर्ट-बिल्डअप देखने को मिला है। इसके ओपन इंटरेस्ट में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ये पिछले महीने में मजबूत बढ़त के बाद काउंटर में मुनाफावसूली का संकेत दे रहा है। सिनजीन इंटरनेशनल, जीएनएफसी, कैन फिन होम्स और पीवीआर आईनॉक्स में भी शॉर्ट पोजीशन देखने को मिली है।

Mid-day Mood : बैकफुट पर सेंसेक्स-निफ्टी, HDFC बैंक और IT बना रहे सबसे ज्यादा दबाव

पीएसयू बैंक शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप

दूसरी ओर पीएसयू बैंक शेयरों जैसे पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है। विदेशी ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस सिक्योरिटीज के पॉजिटिव ग्रोथ आउटलुक के बाद डॉ. लाल पैथ लैब्स में भी लॉन्ग पोजीशन बनती दिखी है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।