Force Motors Stock Price: फोर्स मोटर्स के शेयरों में 5 फरवरी को इंट्राडे में 10 प्रतिशत तक का शानदार उछाल दिखा। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 6459.00 रुपये पर खुला और फिर 7057.95 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 6 प्रतिशत बढ़त के साथ 6778.95 रुपये पर सेटल हुआ। फोर्स मोटर्स ने जनवरी महीने का सेल्स डेटा जारी किया है। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल जनवरी में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 20.34 प्रतिशत बढ़कर 3,597 यूनिट रही। इस बिक्री में स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स, लाइट कमर्शियल व्हीकल्स, यूटिलिटी व्हीकल्स और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री शामिल है।