Get App

Force Motors की जनवरी में बिक्री 20% बढ़ी, जबरदस्त खरीद से शेयर इंट्राडे में 10% तक भागा

Force Motors Share Price: फोर्स मोटर्स 10 फरवरी 2025 को बोर्ड की मीटिंग के बाद अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेगी। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 61.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी ट्रैक्टरों की बिक्री 31 मार्च 2024 के बाद से बंद कर चुकी है

Ritika Singhअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 4:12 PM
Force Motors की जनवरी में बिक्री 20% बढ़ी, जबरदस्त खरीद से शेयर इंट्राडे में 10% तक भागा
जनवरी में Force Motors की देश के अंदर बिक्री सालाना आधार पर 39.27 प्रतिशत ​बढ़कर 3,493 यूनिट रही।

Force Motors Stock Price: फोर्स मोटर्स के शेयरों में 5 फरवरी को इंट्राडे में 10 प्रतिशत तक का शानदार उछाल दिखा। बीएसई पर शेयर सुबह ​बढ़त के साथ 6459.00 रुपये पर खुला और फिर 7057.95 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 6 प्रतिशत बढ़त के साथ 6778.95 रुपये पर सेटल हुआ। फोर्स मोटर्स ने जनवरी महीने का सेल्स डेटा जारी किया है। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल जनवरी में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 20.34 प्रतिशत बढ़कर 3,597 यूनिट रही। इस बिक्री में स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स, लाइट कमर्शियल व्हीकल्स, यूटिलिटी व्हीकल्स और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री शामिल है।

एक साल पहले कुल बिक्री 2,989 यूनिट थी। फोर्स मोटर्स की देश के अंदर बिक्री सालाना आधार पर 39.27 प्रतिशत ​बढ़कर 3,493 यूनिट रही। जनवरी 2024 में घरेलू बिक्री 2,508 यूनिट रही थी। दूसरी ओर एक्सपोर्ट एक साल पहले के मुकाबले 78.37 प्रतिशत घटकर 104 यूनिट रह गया। जनवरी 2024 में कंपनी ने 481 व्हीकल्स एक्सपोर्ट किए थे। फोर्स मोटर्स ट्रैक्टरों की बिक्री 31 मार्च 2024 के बाद से बंद कर चुकी है।

एक साल में Force Motors का शेयर 66 प्रतिशत चढ़ा

बीएसई के डेटा के मुताबिक, फोर्स मोटर्स का शेयर पिछले एक साल में 66 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 6 महीनों में कीमत 20 प्रतिशत नीचे आई है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 61.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बंपर खरीद से कंपनी का मार्केट कैप 8800 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। शेयर ने ​बीएसई पर 52 वीक का हाई 10,272.65 रुपये 29 अप्रैल 2024 को देखा था। 52 वीक का लो 3,990.10 रुपये 9 फरवरी 2024 को दर्ज किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें